Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ थाना इलाके में एक 52 वर्षीय महिला ने थाने के तीन कांस्टेबलों पर यौन उत्पीडऩ का गंभीर आरोप लगाया है। यह मामला पिछले चार साल से चल रहा था अब महिला ने तीनों के खिलाफ करवाई एफआईआर दर्ज। मामला दर्ज होते ही एसपी तेजस्वनी गौतम देर रात को ही मौके के लिए रवाना हुई। एसपी का कहना है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच भी होगी तथ्यों की निष्पक्ष जांव हमारी प्राथमिकता है। तीनों के खिलाफ एफआई दर्ज कर ली गई और पूछताछ के लिए मौके पर गई।