ताजा खबरे
भारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारी
IMG 20220712 222522 11 बीकानेर : दो दुल्हन सहित चार गिरफ्तार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में फर्जी शादी करवाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में 2 महिलाओं समेत चार को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार  जिला पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो फर्जी शादी कर ब्लैकमेल कर नगदी बटोरता था। पुलिस ने दो दुल्हनों और उनके साथ शामिल दो दलाल को अरेस्ट किया है । पकड़े गए तीन आरोपी पंजाब के है। जबकि एक आरोपी अनूपगढ का निवासी है। कोलायत पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 मार्च को गड़ियाला निवासी सुन्दरगिरी पुत्र बच्चनगिरी स्वामी ने मामला दर्ज करवाया था कि
वह खुद और उसका भाई पाबुगिरी अविवाहित है। मखन सिंह ने अपनी पुत्रियों सीता, गीता की शादी प्रार्थी व उसके भाई के साथ सहमति से 3 लाख़ रुपए लेकर की थी। उसके बाद 25 मार्च को मखन सिंह व चेतनराम उसके घर आये वह कहा कि सीता, गीता को हमारे साथ नही भेजा तो हम तुम्हारे विरूद्ध बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा देगे।प्रार्थी ने मक्खन सिंह से दिये गये तीन लाख रूपये की मांग की तो उन्होने देने से स्पष्ट इन्कार कर दिया। पुलिस ने त्वरित अनुसंधान करते हुए नकली दुल्हन बनकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दापाश कर चार जनों को अरेस्ट किया है।

पुलिस ने कुलविन्द्र कौर उर्फ सीता उर्फ किंदू पत्नी मन्दरसिंह जाति मजबी सिख निवासी चौहान नगर पुलिस थाना सीटी डबवाली पंजाब,
हरप्रीत कोर उर्फ दीपु उर्फ गीता पत्नी दीपसिह जाति मजबी सिख निवासी सिरसा हाल दाने आला चौक मलोट पंजाब, मखन सिंह पुत्र काशीराम स्वामी निवासी सुरेशिया हनुमानगढ चेतनराम पुत्र शंकर लाल मेघवाल निवासी 13 MDA नई मंडी घड़साना अनूपगढ को गिरफतार कर न्यायालय मे पेश किया । कोर्ट के आदेशानुसार सभी को न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया गया है।


Share This News