ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारीज्योतिषाचार्य किराडू का अभिनंदन * बीकानेर में माली सैनी समाज गौरव अवार्ड आयोजन 26 जनवरी कोबारिश के साथ सर्दी बढ़ेगीदेश विदेश: एक नज़र, ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, ली शपथशिक्षा विभाग ने शुरू की जांच, अश्लील वीडियो का मामलाहिरण के बच्चे को जंगली कुत्तों से बचाकर किया वन विभाग को सुपुर्द
20240328 115719 scaled 1 बीकानेर में एलिक्जिर इंटरनेशनल स्कूल का आगाज Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर के डागा मोहल्ला में आज एलिक्जिर इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ हुआ। स्कूल का उद्घाटन स्वामी विमर्शानंद महाराज व पं जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) की ओर से वैदिक मंत्रोचारण के साथ हुआ। इस दौरान स्वामी विमर्शानंद महाराज ने कहा कि जिस तरह स्कूल प्रबंधन ने नई सोच व आधुनिक तकनीक से बच्चों को शैक्षणिक वातावरण के लिए स्कूल का आरंभ किया है,वह वास्तव में मील का पत्थर साबित होगा। आज के युग में बच्चों को शैक्षणिक के साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से पारंगत बनाना एक चुनौती है। लेकिन एलिक्जिर इंटरनेशनल स्कूल के संचालकों ने जिस सकारात्मक सोच के साथ शुरूआत की है,वो निश्चित रूप से फलीभूत होगी। पं जुगल किशोर ओझा ने सही संकल्प के साथ शुरू किए गए किसी भी कार्य में सफलता चुमने की बात कही। इस मौके पर प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी आचार्य ने बताया कि संस्थान में कक्षा एक से आठ तक बच्चों को शिक्षा ग्रहण करवाई जाएगी। विशेष रूप से शिक्षा, संस्कार, संस्कृति का ध्यान रखा जाएगा। साथ ही साथ 9 से 12 तक फाउण्डेशन कोर्स चलेगा और शाम के सत्र में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे नीट जेईई की तैयारी भी करवाई जाएगी। उप प्रधानाचार्य डॉ पंकज जोशी ने स्कूल के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। डायरेक्टर शैलेश तिवाड़ी ने अतिथियों का स्वागत किया और शाला प्रधान शिवकुमार बिस्सा ने जताया। 

पत्रकारों से बातचीत में स्कूल संचालकों ने कहा कि एलिक्जिर इंटरनेशनल स्कूल को व्यवसायीकरण से दूर रखा जाएगा। यानि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर स्कूल प्रबंधन का कोई दबाव नहीं रहेगा। साथ ही गुणवतापूर्ण शिक्षा देना, तनावमुक्त शिक्षण देना मुख्य उद्देश्य रहेगा। विद्यार्थियों के लिए एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसके माध्यम से अध्यापन करवाया जाएगा। साथ ही स्कूल में ऐसा वातावरण तैयार किया जाएगा। जिसमें शिक्षा, संस्कार व संस्कृति पर अधिक जोर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूल में फिजिक्स, कैमिस्ट्री के साथ मैथ्स लैब की सुविधा भी बच्चों को उपलब्ध करवाई गई है। अभी प्रवेश चल रहे हैं और 4 अप्रेल से शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा।


Share This News