Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में एक बुजुर्ग पेड़ पर चढ़ गया। इससे इलाके में ख़लबली मच गई। जेएनवी थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार के अनुसार मामला बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के पटेल नगर का है। यहां रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग मोखराम का परिवार के लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद के बीच बीकानेर में गुरूवार सुबह बुजुर्ग खेजड़ी के पेड़ पर काफी ऊंचाई पर चढ़ गए, डेढ से दो घंटे ऊपर रहे बुजुर्ग को खुद चक्कर आने लगे। उन्हें पुलिस ने मदद देकर नीचे उतारा। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति की आवाज है और वह अपने सालों पर जमीन हड़पने जैसे आरोप लगा रहे है। इस बीच पेड़ के नीचे भी एक-दो व्यक्ति, एक महिला सहित कई लोगों की आवाजाही दिख रही है। कोई जनहानि नहीं हुई ।