ताजा खबरे
IMG 20240326 WA0203 कल 27 को करेंगे गोविंदराम नामांकन, सुखजिंदर रंधावा, अशोक गहलोत, गोविंदसिंह डोटासरा आयेंगे सादुल क्लब मैदान में होगी सभा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री गोविंदराम मेघवाल 27 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की इस अवसर पर सादुल क्लब मैदान में विशाल जनसभा होगी जिसमे अखिल भारतीय महासचिव प्रभारी राजस्थान सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कल नामांकन सभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर बीकानेर जिले के तमाम नेता गण मोजूद रहेंगे।

जिला संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया मंगलवार को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल के सर्मथन में माकपा द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में माकपा के साथ साथ कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के नेता भी मंच पर दिखे एवं बड़ी संख्या में वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने अपने गत विधानसभा चुनावों का उल्लेख किया। गोविंदराम ने अर्जुनराम मेघवाल पर खासा निशाना साधा, देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग ने भी युवाओं से इस चुनाव में जी जान से जुटजाने का आह्वान किया। सभा का संयोजन मुखराम गोदारा ने किया एवं सभा को कामरेड मोहनलाल भादू, पूर्व प्रधान मघाराम मेघवाल,सोहनलाल गोदारा, एसएफआई के मुकेश सिद्ध, रिडी सरपंच हेतराम जाखड़, क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष तुलछीराम गोदारा, जसनाथी महासभा अध्यक्ष नत्थूनाथ मंडा, जनवादी महिला समिति की सीमा जैन, सुदंर बेनीवाल, पूर्व जिला प्रमुख मेघाराम महिया, पूर्व प्रधान भागूराम सहू, सत्तासर सरपंच सुनील मलिक, उपप्रधान प्रतिनिधि मालचंद नैण, तुलसीराम चौरडिया, आम आदमी पार्टी के पुनीत ढ़ाल आदि ने भी संबोधन दिया।


Share This News