ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 94 संभागीय आयुक्त ने बच्चों के साथ खेली होली, जिला कलेक्टर आवास में होली समारोह, विदेशी सैलानी भी थिरके Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

IMG 20240325 WA0320 संभागीय आयुक्त ने बच्चों के साथ खेली होली, जिला कलेक्टर आवास में होली समारोह, विदेशी सैलानी भी थिरके Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
IMG 20240325 WA0312 संभागीय आयुक्त ने बच्चों के साथ खेली होली, जिला कलेक्टर आवास में होली समारोह, विदेशी सैलानी भी थिरके Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
IMG 20240325 212312 संभागीय आयुक्त ने बच्चों के साथ खेली होली, जिला कलेक्टर आवास में होली समारोह, विदेशी सैलानी भी थिरके Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Holi festival in bikaner, thar posts

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने रविवार को सेवा आश्रम के विशेष बच्चों के साथ फूलों की होली खेली।
इस दौरान उन्होंने बच्चों को होली की शुभकामनाएं दी और मिठाइयां वितरित की। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार आपसी मेलजोल बढ़ाता है। ऐसे अवसरों पर विशेष बच्चों के साथ खुशियां बांटने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने बच्चों के साथ फूलों की होली खेली और बच्चों के गुलाल का तिलक लगाया।
इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, अधीक्षक नारी निकेतन शारदा चौधरी, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग अरुण सिंह, सेवा आश्रम के कार्मिक लक्ष्मी, गुंजन , डॉ अनुराधा पारीक, सरोज, सुन्दर लाल, मनोज, तोलसिह, पृथ्वी आदि उपस्थित रहे।

जिला कलेक्टर आवास पर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित धुलंडी के अवसर पर रविवार को जिला कलेक्टर आवास पर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों, पत्रकारों और स्टाफ सदस्यों को गुलाल लगाई। इस दौरान लोक कलाकार बाबूलाल छंगाणी और उनकी टीम ने लोकगीतों की प्रस्तुतियां दी। जिला कलेक्टर ने चंग पर थाप लगाई और गीत भी गुनगुनाए। उन्होंने बीकानेर की संस्कृति और यहां के तीज त्योहारों को अत्यंत विशिष्ट बताया और कहा कि होली का त्योहार देश भर में विशेष पहचान रखता है।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दूलीचंद मीणा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरिशंकर आचार्य, जिला कलेक्टर के अतिरिक्त निजी सचिव आशानंद कल्ला, मोहम्मद रियाज, जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक दिनेश चंद्र सक्सेना, जिला परिषद के लेक को-ऑर्डिनेटर गोपाल जोशी, सहित अनेक लोग मौजूद रहे। होटल भैरों विलास में विदेशी सैलानीं खूब थिरके।


Share This News