Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। इस बारे में एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना हदाँ के नोखड़ा नाके पर एक आयशर ट्रक को रोककर तलाशी ली तो कंबलों के बीच में 239 पेटियाँ अवैध पंजाब निर्मित दारू बरामद हुई।पुलिस ने ट्रक चालक अमृतसर पंजाब निवासी प्रगट सिंह को गिरफ्तार किया है। ट्रक में अलग अलग ब्राण्ड की पंजाब निर्मित अंग्रेज़ी दारू की कुल 239 पेटियाँ हैं जिनकी बाज़ार में क़ीमत कुल 34 लाख मय ट्रक के है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।