Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में आज शुक्रवार को “फागणिया फुटबॉल” खेलने बीकानेर में आ रही है कई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय हस्तियाँ। इन हस्तियों के स्वांग आपको फुटबॉल खेलते नज़र आएंगे। उक्त जानकारी देते हुए आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि “फागणिया फुटबॉल” मैच 22 मार्च, शुक्रवार को सांय 5.15 बजे धरणीधर मैदान में खेला जाएगा। मैच में भाग लेने के लिए अब तक 35 प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। जिनमे विभिन्न फिल्म हीरो- हीरोइन, राष्ट्रीय अंतर-राष्ट्रीय राजनेता, धर्म प्रचारक, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, देवी-देवताओं, भूत-प्रेतों के विभिन्न किरदार के लिए लोगों ने प्रविष्टियां शामिल है।”कल होने वाले इस मैच में न जाने कौन दिख जाए।” इसकी जानकारी सुरक्षा कारणों से गुप्त रखी गई है। परिवार सहित महिलाओं के बैठने की भी व्यवस्था की गई है। 5:15 बजे मैच शुरू होगा, जिसमें मीडिया सहित सभी दर्शकों को मैदान से बाहर से रिकॉर्डिंग करने दिया जाएगा ।मैच के दौरान मैदान के अंदर घुसकर रिकॉर्डिंग करना मना होगी।