ताजा खबरे
IMG 20240321 WA0221 बीजेपी प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने श्रीडूंगरगढ़ में प्रचार अभियान शुरू किया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने डूंगरगढ़ विधानसभा के तोलियासर भेरूजी मंदिर के दर्शन कर अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की। गांव में सभा को संबोधित करते हुए मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश जिस प्रकार विकसित हो रहा है।
सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कहां की भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। डूंगरगढ विधायक श्री ताराचन्द सारस्वत व विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल जी सुथार ने कहा कि कांग्रेस के 3 साल और भाजपा के तीन माह के कार्यकाल की तुलना करके देख लो बीजेपी ने अपने संकल्प में जो कहा है वह पूरा करने की कोशिश कर रही है इसका उदाहरण आपको राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल और गैस की कीमतों भारी कमी करके जनता को राहत प्रदान की है। मेघवाल ने जैतासर, तोलियासर, ढुकरियासर, धीरदेसर पुरोहितान, आडसर, मोमासर, सत्तासर, लिखमादेसर और कुन्तासर में जन सम्पर्क किया । भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम जी के साथ गुमान सिंह राजपुरोहित, महावीर चारण, विनोदगिरी गुसांई, रामेश्वर पारीक, कुम्भनाथ सिद्ध ने भी अपना उदबोधन दिया। इस अवसर पर सुनील तावणीया, भीखाराम मोटसरा, भैरा राम शर्मा, गोपाल नाथ सिद्ध पूर्व सरपंच, डॉ. दिलीप सिंह राजपुरोहित, दुर्गादान सिंह, सुखदेव सिंह, किषन सिंह, पाबूदान िंसह, मोहन िंसह, गोपाल सिंह, पखसिंह, राजेन्द्र सिंह सरवन सिंह, रामचन्द्र गौरी, शंकर, भवंर सिंह, सीताराम, नवरत्न, भागीरथ, ओमसिंह, गिरधारी सिंह, विक्रम सिंह, राजूसिंह, कानसिंह, देवीसिंह, अमरसिंह, पृथ्वीराज, पाबूदान सिंह, गिरधारी सिंह, सवाई सिंह, गोपाल सिंह, मेघाराम मेघवाल, मुनिराम मेघवाल, किषन सुथान, लालचन्द सुथार, प्रकाष सिंह, प्रेम सिंह, प्रकाष नाई, भरत सारस्वत, आदूराम मेघवाल, पवन सारस्वत, रामलाल नाई, लालसिंह राजपूत, रामेष्वर सुथार के साथ बडी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।


Share This News