ताजा खबरे
IMG 20240320 WA0297 पीबीएम: जनाना अस्पताल मे चलाया विशेष स्वच्छता अभियान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध पीबीएम के जनाना अस्पताल मे प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी के मार्गदर्शन तथा पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी के निर्देशानुसार बुधवार से विशेष सफाई अभियान चलाया गया, इस दौरान जनाना अस्पताल के प्रत्येक कोने को साफ किया गया लेबर रूम, प्रतीक्षालय, तथा एंट्रेंस गेट से लेबर रूम तक पहुँचने वाले मार्ग को भी विशेष रूप से साफ करवाया गया. इस दौरान प्राचार्य डॉ. सोनी ने कहा की अस्पताल मे सफाई व्यवस्था को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाये, कर्मचारियों के साथ मरीजों ओर उनके परिजनों को भी सफाई व्यवस्था मे पीबीएम प्रशासन का सहयोग करने की मांग की है.
स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति कोचर ने बताया की स्वच्छता एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण मे मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए हम प्रतिबद्ध है. डॉ. कोचर ने आरएमओ डॉ. अनिता शर्मा व मैटर्न वीना कुकाड़ को सफाई व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। सोमवार को संभागीय आयुक्त ने जनाना अस्पताल का निरीक्षण किया ओर सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

क्यूआर कोड से मरीज एवं उनके परिजन कर पाएगें गंदगी की शिकायत

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने सफाई को लेकर आ रही शिकायत के त्वरित समाधान हेतु उदयपुर मेडिकल कॉलेज मे कार्यरत सिस्टम को लागू करते हूए आई टी के सहयोग से एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर में भी एक नवीन कदम उठाया है, प्राचार्य डॉ. सोनी के आदेश पर पीबीएम अस्पताल के प्रत्येक आवश्यक स्थान एवं शोचालय के बाहर एक क्यूआर कोड लगा हुआ बोर्ड लगाया गया है । मरीज एवं उनके परिजनों को चिकित्सालय परिसर सहित शौचालय साफ नहीं लगे या गंदगी दिखे तो वें तुरंत फोटो लेकर क्यूआर कोड को अपने मोबाइल से स्कैन कर गंदगी के फोटो अपलोड कर पाएगें । ये सभी फोटो कंट्रोल रूम के माध्यम से संबंधित संफाई कर्मी तक पहूचेंगें ऐसी स्थिति में सफाई कर्मचारी तुरंत संबंधित स्थान जाकर सफाई करके आएगा। प्राचार्य डॉ. सोनी ने कहा कि सफाई व्यवस्था को आरे अधिक सुदृढ़ करने वप्रोपर मोनिटरिंग करने के लिए तकनीक की सहायता से एक नवीन कदम उठाया जा रहा है। साथ ही पीबीएम परिसर मे आने वाले मरीज एवं उनके परिजनों से भी सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है।


Share This News