ताजा खबरे
IMG 20240216 180426 scaled चुनाव : आज जारी होगी अधिसूचना, नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रकिया होगी प्रारम्भ, 200 मीटर तक रैली, सभा जुलूस प्रतिबंधित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अधिसूचना 20 मार्च (बुधवार) को जारी होगी। इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रकिया भी प्रारम्भ हो जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत करेंगे। रविवार तथा राजपत्रित अवकाश को आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तिथि 27 मार्च है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 28 मार्च को की जाएगी। इसके बाद वैध नाम निर्देशन पत्रों की सूची जारी की जाएगी। तीस मार्च को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके तुरंत बाद चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी को नामांकन दाखिल करते समय नामांकन पत्र के सभी कॉलम अनिवार्य रूप से भरने होंगे। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने से संबंधित अधिक जानकारी राज्य निर्वाचन विभाग की वेबसाइट www.ceorajasthan.nic.in पर भी उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि बीकानेर लोकसभा सीट के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा और मतगणना की तिथि 4 जून निर्धारित की गई है।
200 मीटर की परिधि में चुनावी रैली, जुलूस व सभा प्रतिबंधित
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन दाखिल करने वाले अभ्यर्थी को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदर्श आचार संहिता की पूर्ण पालना करना होगा। नाम निर्देशन दाखिल करने वाले अभ्यर्थी रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के 200 मीटर परिधि में किसी प्रकार की रैली, जुलुस एवं जनसभा नहीं करेंगे। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय रिटर्निग अधिकारी कार्यालय में अभ्यर्थी के साथ 4 (कुल 05) व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति है। साथ ही रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय की 100 मीटर की परीधि में 3 से अधिक वाहनों की अनुमति नहीं रहेगी।


Share This News