ताजा खबरे
IMG 20211103 181707 बीकानेर शहर में लूट की वारदात, 20 हज़ार ले गए Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर शहर में अपराध बढ़ रहा है। चाकू से वार कर नकदी लूटना व कार को नुकसान पहुंचाने का मामला कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। वारदात 17 मार्च को गोगागेट स्थित ब्राह्मण होटल की है। इस संबंध में बंधाला निवासी रामनिवास पुत्र हेतराम ने रवि चावरिया, अंकित तथा दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 16 मार्च को हम रात्रि साढ़े बारह बजे ब्राह्मण होटल में खाना खाने गए थे। उसी समय होटल पर चार अनजान व्यक्ति बुलेट लेकर आये। उन्होंने हम से शराब के पैसे मांगे तो हमने मना कर दिया। इस पर आरोपियों ने गाली-गलौज करने लगे व रोका तो झगड़ा करने लगे। हम पर चाकू से वार किया। इस दौरान हमारा एक साथी श्यामसुंदर गाड़ी में आराम कर रहा था। हम गाड़ी की तरफ भागे। इस दौरान आरोपियों ने श्यामसुंदर पर चाकू से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। वहां से हम तीन भाग गये। पीछे आरोपियों ने गाड़ी को पोल में भिड़ा दी और उस पत्थर मारे। जिससे गाड़ी को काफी नुकसान हुआ। गाड़ी में कार रखे 20 बीस हजार रुपए लूट ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।


Share This News