Tp न्यूज़। सरदार पटेल आयुर्विज्ञान के पी.बी.एम. चिकित्सालय परिसर में केन्द्रीयकृत आॅक्सीजन प्लांट सप्लाई का शुभारंभ बुधवार को किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डाॅ. एस.एस. राठौड़, अधीक्षक डाॅ. परमिन्द्र सिरोही, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डाॅ. बी.के. गुप्ता, डाॅ. कांता भाटी, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, ऐनेस्थिसिया, डाॅ. संजय कोचर, कोविड इन्चार्ज डाॅ. सुरेन्द्र वर्मा, डाॅ.सोनाली धवन, डाॅ. अभिषेक क्वात्रा, डाॅ. युनूस खिलज़ी, डाॅ. जितेन्द्र आचार्य की उपस्थित रहे।
प्राचार्य डाॅ एस एस राठौड़ ने बताया कि इस आॅक्सीज़न प्लांट से पोस्ट कोविड एवं सस्पेक्टेड कोविड मरीजों के साथ-साथ अस्पताल के सभी वार्डो को निरन्तर आॅक्सीजन की सप्लाई मिल सकेगी। इससे मरीजों के लिये बार-बार सिलेण्डर लाना, ले जाना, उन्हें बदलना आदि समस्त असुविधाओं का निराकरण होगा। पूर्व में पी.बी.एम. के वार्डो में केन्द्रीयकृत आॅक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था नहीं थी। अब समस्त वार्डो के चिन्हित बैडस् पर आॅक्सीजन पाईप लाईन का कार्य पूर्ण करवाया जाकर आॅक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था चालू कर ली गयी है।
इस आॅक्सीजन प्लांट के माध्यम से लगभग 400 बैडस् पर आॅक्सीजन सम्भव हो सकेगी। इसी प्रकार डेडीकेटेड कोविड-19 हाॅस्पीटल (एम.सी.एच.) में भर्ती मरीजों के लिये आॅक्सीजन प्लांट मय आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट एवं लिक्विड आॅक्सीजन टैंक को भी शीघ्र ही शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।