ताजा खबरे
डॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*दो दिवसीय ‘ओळू समारोह’ का आगाजशिक्षक नेता की बाइक को टक्कर मारने वाला पुलिस गिरफ्त मेंबीकानेर: महिला ने दिखाए हाथ, विवाह समारोह से गहनों व रूपयों से भरा बैग लेकर फरारयुवती का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर फ़ोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दीजहरीला प्रदूषण : राजस्थान के 5 शहर रेड जोन में, जयपुर सबसे ऊपरभैरव अष्ठमी महोत्सव 23 नवम्बर को, अभिनेत्री अपरा मेहता आएगीचिकित्सा शिविर में स्वस्थ जीवनशैली के बारे मर बताया
IMG 20240228 WA0205 वरिष्ठ साहित्यकार-शिक्षाविद् शिवराज छंगाणी की स्मृति में सभा Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार-शिक्षाविद् स्व. शिवराज छंगाणी की पावन स्मृति में बुधवार को राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की ओर से अकादमी सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में साहित्यकारों ने उन्हें पुष्पांजलि-शब्दांजलि अर्पित की। वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने कहा कि स्व. छंगाणी ने अतुलनीय साहित्य-सृजन किया। उन्होंने अकादमी अध्यक्ष के रूप में अपने छोटे से कार्यकाल में भी साहित्यकारों के हित के लिए अविस्मरणीय कार्य किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि छंगाणी ने राजस्थानी व हिन्दी में बेहतरीन साहित्य रचा। उन्होंने राजस्थानी में सर्वश्रेष्ठ रेखाचित्र लिखे, वे मधुर गीतकार थे। शिक्षाविद ओमप्रकाश सारस्वत ने छंगाणी के साहित्य से प्रेरणा लेने व उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता जताई।
अकादमी सचिव शरद केवलिया ने कहा कि छंगाणी के निधन से साहित्य व समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। वे अजातशत्रु थे। उन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों-समस्याओं को उजागर किया। कवि बिशन मतवाला ने उनके अनेक संस्मरण सुनाए। शंकरसिंह राजपुरोहित ने कहा कि छंगाणी की छः दशक से अधिक अवधि की साहित्य-यात्रा रही। उन्होंने विविध विधाओं में लेखन किया। डॉ. कृष्णा आचार्य ने कहा कि वे युवा लेखकों के मार्गदर्शक थे। राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि उन्होंने अपने लेखन से पूरे प्रदेश में अलग पहचान बनाई। कासिम बीकानेरी ने उन्हें सादगी की मिसाल बताया। महेन्द्र कुमार जोशी ने कहा कि वे राजस्थानी के अग्रणी लेखक थे। जुगलकिशोर पुरोहित ने कहा कि उनका बहुआयामी व्यक्तित्व था। अब्दुल शकूर सिसोदिया ने कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। सत्यनारायण छंगाणी ने कहा कि वे मायड़ भाषा के प्रति सदैव समर्पित रहे।
कार्यक्रम में साहित्कारों ने शिवराज छंगाणी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये व उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान भंवरलाल रत्तावा, गोपाल व्यास, बुलाकीराम सुथार, श्रीनिवास थानवी, मनोज मोदी, रामअवतार तिवाड़ी ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किये।


Share This News