Thar पोस्ट न्यूज जयपुर। हाईटेक युग में भले ही एक से बढ़कर कारें चलन में है लेकिन विंटेज कारों की बात ही निराली है। राजस्थान में 24 और 25 फरवरी को विंटेज और क्लासिक कारों का 25वां वार्षिक कार्यक्रम जय महल पैलेस, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। विंटेज एंड क्लासिक कार एग्जीबिशन एंड ड्राइव के इस वार्षिक कार्यक्रम के तहत 120 कारों की बरसों की जर्नी को विशेष कोलाज के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। एग्जीबिशन में जयपुर, दिल्ली, गुड़गांव, चंडीगढ़, मुंबई और राजस्थान के भागों से लगभग 120 कारें शामिल होंगी। एग्जीबिशन 24 फरवरी सवेरे 10 से शाम 6 बजे तक आमजन के लिए नि:शुल्क खुली रहेगी राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब जयपुर की द्वारा आयोजित यह इवेंट भारत के सबसे सफल और पुराने विंटेज और क्लासिक कार इवेंट में से एक है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देना है। 1996 में केवल 10 कारों के साथ शुरू किए गए इस इवेंट में इस वर्ष जयपुर समेत दिल्ली, गुड़गांव, चंडीगढ़ और मुंबई से 120 से अधिक विंटेज और क्लासिक कारों के आने की उम्मीद है। हैरिटेज के मामले में विश्व के समृद्ध स्थानों में से एक माने जाने वाले राजस्थान में इस तरह का आयोजन भारत के समृद्ध ऑटोमोबाइल हैरिटेज के बारे में बताता है। साथ ही उन पुराने मैकेनिकों को रोजगार के अवसर भी देता है, जिनका हुनर बदलती टेक्नोलॉजी और ऑटोमेशन के कारण मंद हो गया है।राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब के संस्थापक अध्यक्ष दयानिधि कासलीवाल ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ विंटेज और क्लासिक कारों के इवेंट्स के आयोजन की इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए हम सरकार के आभारी हैं। पर्यटन विभाग के उप निदेशक उपेंद्र सिंह ने इस आयोजन के जरिए राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा मिलने और भारत के समृद्ध ऑटोमोबाइल हैरिटेज, विंटेज और क्लासिक कारों का संरक्षण होने की बात कही। इसका उद्घाटन 24 फरवरी को दोपहर 12 बजे ताज जय महल पैलेस में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ करेंगे। कार प्रेमियों के लिए यह शो सवेरे 10:30 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। दिल्ली से एसबी जट्टी और कोलकाता से श्रीवर्धन कनोरिया विभिन्न कारों को जज करेंगे। पुरस्कारों पर निर्णय लेने के लिए कारों को मौलिकता, रखरखाव, दुर्लभता, उद्गम आदि के आधार पर 3 सेक्शंस – विंटेज, क्लासिक और मॉडर्न क्लासिक में विभाजित किया जाएगा।
इनका रहेगा जलवा :
कार्यक्रम में 1913 फोर्ड मॉडल टी (ओनर : मीत बधलिया), 1923 ऑस्टिन चम्मी (मालिक : घनी ऑटोज), 1931 कैडिलैक वी16 (ओनर : दिल्ली से रंजीत मलिक), 1936 एसी 16/17 रंबल (ओनर : दिल्ली से मदन मोहन), 1934 रोल्स रॉयस (ओनर : दिल्ली से आशीष जैन), 1958 कैडिलैक (ओनर : दिल्ली से दिलजीत टाइटस), 1958 शेवरले इम्पाला (ओनर : हर्षपति सिंघानिया), 1952 पैकर्ड कैवेलियर (गौतम सिंघानिया), इंपीरियल (विवेक गोयनका), और जयपुर कार कलेक्टर्स के संग्रह शामिल होंगे।