Thar पोस्ट न्यूज। देश में 50 अमृत भारत ट्रैन चलाने का निर्णय किया गया है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया के ट्विटर हैंडल से ये ऐलान किया कि अमृत भारत ट्रेन को बड़ी सफलता मिली है। इसे देखते हुए अब देश में 50 अमृत भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिसे मंजूरी दे दी गई है। रेलमंत्री अस्विनी वैष्णन ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी है। बता दें कि अंतरिम बजट से पहले अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि हर साल 300 से 400 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी। इस ट्वीट से उस घोषणा पर उन्होंने मुहर लगा दी है। अब लोगों को अमृत भारत का उपहार मिल रहा है जिससे रेल यातायात सुविधाजनक हो जाएगी।
श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा का बिसाऊ स्टेशन पर ठहराव
रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा का प्रयोगिक तौर पर बिसाऊ स्टेशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 20.02.24 से बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह बिसाऊ स्टेशन पर 21.28 बजे आगमन एवं 21.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 21.02.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह बिसाऊ स्टेशन पर 05.33 बजे आगमन व 05.35 बजे प्रस्थान करेगी।