ताजा खबरे
IMG 20220712 222522 13 पति-पत्नी और भाभी हिरासत में, मिलते थे 10 हज़ार रुपये Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। राजस्थान के भरतपुर जिले के चिकसाना थाना इलाके में हिंदू से ईसाई बनाने वाला एक और सेंटर पकड़ा गया। पति-पत्नी मिलकर धर्मांतरण करने का सेंटर चला रहे थे। धर्मांतरण करवाने वाले व्यक्ति के पास से धर्म बदलने का सर्टिफिकेट भी मिला है। पुलिस ने पति-पत्नी और व्यक्ति की भाभी को गिरफ्तार कर लिया है। व्यक्ति ने पूछताछ में बताया, उसे एक व्यक्ति को कन्वर्ट करवाने के 10 हजार रुपये मिलते थे।

विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद द्बारा धर्मांतरण करवा रहे सेंटरों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। आज हमें पता लगा कि पीपला गांव में धर्मांतरण की प्रक्रिया चल रही है। हम मौके पर पहुंचे और प्रशासन को सूचित किया। जैसे ही हम सेंटर पर पहुंचे तो, वहां मौजूद लोग खेतों में होकर भागने में कामयाब रहे। पीपला में चल रहे सेंटर को अजय नाम का व्यक्ति चला रहा है, जिसके पास धर्मांतरण करवाने का सर्टिफिकेट है। अजय के पास दूसरा सर्टिफिकेट है मैथेलॉजी का। इसका मतलब वह व्यक्ति जहां भी हाथ लगाएगा वहां से सारी बीमारियां सही हो जाएंगी।

पति-पत्नी चलाते हैं सेंटर : अजय लोगों को भ्रमित कर धर्मांतरण करवा रहा था। जब हम लोगों ने अजय और वहां मौजूद लोगों से पूछा कि वह किस चीज की सभा करवा रहे थे तो उन्होंने बताया कि हम ईसाई हैं, जिस पर हमने कहा आपका नाम तो अजय है, तो उसने बताया पहले हम हिंदू थे। अब हम ईसाई धर्म में कन्वर्ट हो गए हैं। जिस पर हमने कहा कि आप अगर ईसाई बन गए हो तो, आप सरकार से मिलने वाली सुविधाओं को छोड़िए। अजय ने बताया कि एक व्यक्ति के धर्मांतरण का हमें 10 हजार रुपये मिलते हैं। इसके अलावा धर्म बदलने वाले व्यक्ति को अलग से रुपये देते हैं। यह लोग पैसे का लोभ लालच देकर और बीमारियां सही करवाने की बात कहकर धर्म परिवर्तन करवाते हैं। जब हम मौके पर पहुंचे तो वहां 20 से 25 लोग थे। लेकिन वह वहां से भागने में कामयाब हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार और रविवार को इनकी सभाएं चलती हैं। फिलहाल, पुलिस ने अजय उसकी पत्नी और उसकी भाभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।


Share This News