ताजा खबरे
IMG 20201123 WA0036 पर्वतारोही मगन बिस्सा की साहसिक गतिविधियों को याद किया Bikaner Local News Portal दिल्ली, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व् साधारण सभा दिल्ली स्थित एनएएफ के मुख्यालय में लेफ्टिनेंट जनरल रमन धवन के अध्यक्षता में संपन्न हुई । सचिव आर के शर्मा ने बताया कि इस मीटिंग की शुरुआत में पर्वतारोही मगन बिस्सा के जीवन काल कीसाहसिक गतिविधियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही उन्हें देश के सर्वोच्च एडवेंचर तेनजिंग नोर्गे अवार्ड मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई । इस अवसर पर देश के विभिन्न भागों से एन ए एफ के चेप्टर डायरेक्टर भी एकत्रित हुए । डॉ सुषमा बिस्सा ने सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । बैठक में राजस्थान चेप्टर डायरेक्टर रोहिताश्व बिस्सा ने भी सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया । मगन बिस्सा के साहसिक योगदान को ध्यान में रखते हुए आगे भी साहसी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए सहयोग देने की अपील की गई । बैठक में आगामी नेशनल यूथफेस्टिवल में होने वाले गतिविधियों की रूपरेखा भी तैयार की गई । बैठक में वार्षिक मैगजीन नेफर का भी विमोचन किया गया । हिमालय परिवार और नेशनल एडवेंचर फाउन्डेशन द्वारा
बीकानेर के लेफ्टिनेंट गौरव शर्मा के कल चैन्नई में सम्पन्न हुई पासिंग परेड में भाग लेकर अपने शहर लौटने पर डा. करणी सिंह स्टेडियम स्थित वाल परिसर में सोमवार सुबह स्वागत किया जाएगा ।


Share This News