Thar पोस्ट, न्यूज। पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी है। जैसलमेर के पास भारत-पाक बॉर्डर पर पाकिस्तान से आए एक शिकारी बाज पक्षी को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पकड़ा। इस शिकारी बाज के पंखों पर एक ट्रांसमीटर और एंटीना लगा है इसके पंजों में रिंग भी लगी है। सीमा सुरक्षा बल की 35 बीएन बटालियन ने सीमा पार से उड़कर आए इस पक्षी को पकड़ा और इसकी पड़ताल करने के बाद इसको पुलिस को सौंप दिया। पुलिस और सीमा सुरक्षा बल इस पक्षी और इसके पंखों पर लगे ट्रांसमीटर व एंटीना की जांच कर रही है। सरहद पार से लगातार पक्षियों के आने का सिलसिला जारी है। इसको लेकर सीमा सुरक्षा बल ने अपनी चौकसी और ज्यादा चौकन्ना कर दिया। भारत-पाकिस्तान से लगती सीमा पर BSF चौकस नजरों से तारबंदी के पास निगरानी कर रही है। इसी का नतीजा है कि सरहद पार से उड़कर आने वाले पक्षियों पर भी उसकी पैनी नजर है। शाहगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी बाबूराम ने बताया कि मामला रविवार देर शाम का है। जब शाहगढ़ इलाके में 35 बीएन बटालियन, सीमा सुरक्षा बल के जवान चौकसी कर रहे थे। इस दौरान पाकिस्तान की सीमा की तरफ से एक बाज पक्षी उड़ता हुआ भारत की सीमा में आया। पक्षी के पंजों में रिंग और पंखों पर ट्रांसमीटर व एंटीना लगा देखा BSF के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसको पकड़ा।