ताजा खबरे
नागौरी तेलियान समाज का सामूहिक विवाह कलकेसरी सिंह बारहठ का त्याग, बलिदान युवाओं के लिए प्रेरक – प्रोफेसर डॉ. बिनानीभाजपा नेताओ ने आतिशबाजी कर जश्न मनायाबीकानेर राजपरिवार विवाद में न्यायाधीश, बीकानेर द्वारा मौका कमिश्नर की नियुक्तिबीकानेर :10 रुपए का सिक्का डालने से निकलेगा कपड़े का थैलामहाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*
IMG 20240205 WA0153 देशनोक के लिए बीकानेर से पैदल डाक ध्वजा Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। देशनोक के लिए डाक ध्वजा पैदल बीकानेर से रवाना हुई। देशनोक के लिए राम प्रकाश मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में भागते दौड़ते डाक ध्वजा दोपहर 1.15 बजे गाजे बाजे के साथ पुरानी गिनाणी स्थित हरजी सोनी के निवास स्थान से हुई। जो कि जूनागढ, केईएम रोड होते गोगागेट गंगाशहर व पलाना, देशनोक 4.15 बजे डाक ध्वजा यात्रा पहुँची। पूरी यात्रा के दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा से लोगो ने स्वागत सत्कार किया। सभी भक्त नाचते गाते करणी माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे यात्रा में चलने वालों के लिए रास्ते मे जलपान, चाय पानी नाश्ते की व्सवस्था भी भक्तों द्वारा की गई। यात्रा में युवा वर्ग, बुजुर्ग महिलाएँ एवँ बच्चों ने भी बढ़कर चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई देशनोक डाक ध्वजा यात्रा पहुंचने पर धर्मशाला में सबके लिए प्रसाद की व्यवस्था आयोजकों द्वारा रखी गई यात्रा का नेतत्व जयप्रकाश जी जोशी ने किया।


Share This News