Thar पोस्ट न्यूज। सर्दी के मौसम में बिहार की राजनीति गरमा गई है। नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी के बीच जेडीयू ने 28 जनवरी को अपने विधायकों की आकस्मिक बैठक बुलाई है। ये मीटिंग मुख्यमंत्री आवास पर रविवार सुबह 10 बजे होगी। बैठक में सभी विधायकों को आने को कहा गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जेडीयू के कई सीनियर नेता भी मीटिंग में मौजूद रहेंगे। आरजेडी और बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने विधायकों की बैठक बुला ली है। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने ये मीटिंग पुर्णिया में शनिवार को दोपहर दो बजे बुलाई है। इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस अपने विधायकों से मौजूदा सियासी घटनाक्रम को लेकर चर्चा करेगी।