Tp न्यूज। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बीकानेर शहर में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए हैं।
जिला कलेक्टर मेहता द्वारा इस संबंध में जारी निर्देशानुसार बीकानेर शहर की मुख्य बाजार, सड़कें ,चौराहे , प्रमुख स्थान जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर्यटन स्थलों आदि पर रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए। अत्यधिक भीड़ भाड़ और व्यवसायिक गतिविधियों के कारण इन स्थानों पर अधिक कचरा और गंदगी रहती है जिससे रात के समय में हटाया जाना सुनिश्चित किया जाए। कोविड संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर भी सफाई व्यवस्था अति आवश्यक है इससे ध्यान में रखते हुए रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था करवाना शीघ्र सुनिश्चित करें और यदि आवश्यकता हो तो इस कार्य में अतिरिक्त सफाई कर्मी भी नियोजित किए जाएं।जिला कलेक्टर ने बताया कि इस कार्य को प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए गए।