ताजा खबरे
नागौरी तेलियान समाज का सामूहिक विवाह कलकेसरी सिंह बारहठ का त्याग, बलिदान युवाओं के लिए प्रेरक – प्रोफेसर डॉ. बिनानीभाजपा नेताओ ने आतिशबाजी कर जश्न मनायाबीकानेर राजपरिवार विवाद में न्यायाधीश, बीकानेर द्वारा मौका कमिश्नर की नियुक्तिबीकानेर :10 रुपए का सिक्का डालने से निकलेगा कपड़े का थैलामहाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*
IMG 20240122 WA0508 अपनाघर आश्रम में प्रभुजन के साथ दीपमाला प्रजवल्लन, नगरसेठ लक्ष्मीनाथजी परिसर सहित अन्य स्थानों पर आयोजन Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

IMG 20240122 WA0472 अपनाघर आश्रम में प्रभुजन के साथ दीपमाला प्रजवल्लन, नगरसेठ लक्ष्मीनाथजी परिसर सहित अन्य स्थानों पर आयोजन Bikaner Local News Portal धर्म
Shri laxami nathji temple, news

Thar पोस्ट, न्यूज। अपना घर आश्रम बीकानेर में आज संस्थापक सदस्य श्री जुगल राठी के साथ बीकानेर की सामाजिक जगत की हस्तियों ने प्रभुजन के साथ दीप माला का आयोजन किया राठी ने बताया कि आज पूरे देश में दीपावली सा माहौल है इस उत्साह के अवसर पर हमारे प्रभुजन के साथ भी दीपमाला का आयोजन रखा गया जिसमे रोटरी क्लब आद्या बीकानेर की महिला विंग की भी सहभागिता रही अध्यक्ष श्री मति माया चांडक, सचिव श्री मति शीला सांखला, ममता राठी, प्रेमलता जी, उर्मिला बजाज, हीरामनी नौलखा सहित महिला शक्ति इसके साथ ही आईवीएफ के विजय बाफना, दिनेश राठी, अन्नतवीर जैन, सोहन सिंह पडिहार, किशन गोपाल जी सोमाणी, राम चांडक जी, सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे। भगवान श्री राम की विधिवत पूजन बाद प्रभुजन के साथ आतिशबाजी कर प्रसाद वितरण किया गया हमारा यही ध्येय रहता है हमारे सभी त्योहार हमारे प्रभुजन के साथ ही मनाए गौरतलब रहे हाल ही में इसी परिसर में प्रभुजन के लिए श्रीमद भागवत कथा का आयोजन भी किया गया था।

IMG 20240122 WA0469 अपनाघर आश्रम में प्रभुजन के साथ दीपमाला प्रजवल्लन, नगरसेठ लक्ष्मीनाथजी परिसर सहित अन्य स्थानों पर आयोजन Bikaner Local News Portal धर्म
Laxaminathji shivbari temple

श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति बीकानेर

श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में सुंदरकांड पाठ, महा-आरती,जोत तथा दीप माला का भव्य आयोजन। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में भव्य आयोजन किए गए ।
समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक शिवम रतावा एंड पार्टी के नेतृत्व में ,”संगीतमय सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ” किया गया।
11:00 बजे से 1.00 बजे तक अयोध्या में भगवान श्री राम जी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर में 18 गुणा 18 फ़ीट की विशाल एल.ई.डी .पर लाइव टेलीकास्ट किया गया जिसे सैकड़ो लोगों ने देखा।
इसके बाद 1:00 बजे पूनरासर हनुमान जी मंदिर के पुजारी नवीन बोथरा जी द्वारा “महा आरती एवं जोत” की गई,जिस पर श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से झूमते हुए तथा नाचते हुए आरती में भाग लिया तथा पूरे लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर को “जय श्री राम “के नारों से गुंजायमान कर दिया। महा आरती के पश्चात श्रद्धालुओं को 51 किलो प्रसाद का वितरण किया गया। रात्रि को श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में 1100 दीपों से “भव्य दीप माला” का आयोजन किया गया तथा कृष्णा आचार्य तथा चंद्रकला भादाणी के नेतृत्व में रंगोली सजाई गई, तथा राष्ट्र सेविका समिति की चंद्रकला आचार्य के नेतृत्व में भगवान श्री राम जी,श्री लक्ष्मण जी,सीता जी ,उर्मिला जी तथा शबरी का सुंदर रूप धरा जिससे श्रद्धालुओं द्वारा बहुत सराहा गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, कार्यक्रम अध्यक्ष पंडित जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा ) विशिष्ट अतिथि शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य,सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल गुंजन सोनी, एडिशनल एस.पी.दीपक शर्मा,सी.ओ. सिटी हिमांशु शर्मा,कोट गेट थानाधिकारी बृजभूषण अग्रवाल, देवस्थान विभाग की निरीक्षक सोनिया रंगा तथा श्वेता चौधरी, थे।कार्यक्रम में श्री भगवान अग्रवाल ब्रह्मदेव आचार्य, पार्षद किशोर आचार्य पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी,श्री रतन तंबोली, जगदीश आचार्य,शशि मोहन दरगड़, हनुमन्त आसोपा, पुखराज कच्छावा, नाथूराम टाक ने विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग दिया।
अतिथियों का स्वागत शिव प्रकाश सोनी, धीरज जैन,हरीप्रकाश सोनी, विनोद महात्मा,कंवरलाल पवार, प्रेम शर्मा,चंद्रपाल, मुकेश जोशी,शिवशंकर कुशवाहा, सांवरलाल मोदी अनिल सोनी, अशोक स्वामी, धर्मेंद्र अग्रवाल, ललित सोनी तथा कालू मंडल ने किया।

शिवबाड़ी स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में हुआ अखंड राम चरितम्मानस पाठ, हवन, निकली शोभायात्रा, कल से शुरू हुए आयोजन का आज दोपहर में हुई पूर्णाहुति, दोपहर बाद प्रसाद का आयोजन, चार हजार से ज्यादा श्रद्धालुओ ने लिया भाग। मंदिर प्रांगण में 21 जनवरी 2024 को सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर अखंड रामायण पाठ और हवन का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसकी पूर्णाहुति 22 जनवरी 2024 को दोपहर 1 बजे रामलला के अयोध्या मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद हुई |

आध्यात्मिक उपासना मंदिर की अध्यक्ष श्रीमती कामिनी विमल भोजक मैया ने बताया ज्योतिषाचार्य कर्मकांडी पंडित रविप्रकाश जी शर्मा के सानिध्य और उपस्थिति में दोनो दिन के संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुए।शर्मा ने अपने प्रवचन में कहा की भगवान श्री राम संपूर्ण प्राणी जगत, धरा और प्रकृति की आत्मा है और आज बड़ा पावन दिन है की इस संसार में उनके जन्मस्थली पर भव्य मंदिर में अलौकिक प्रतिमा में भगवान विराजे है आप सभी और संपूर्ण भारत में जो लगातार संकीर्तन और आध्यात्म की दृष्टि से जो जो कार्यक्रम हुए उसने हवा को प्रकृति को और धरती के हर भाग को राम मय कर दिया है जो की सनातन की सबसे बड़ी ताकत है मुख्य पंडित श्रवण उपाध्याय के मंत्रोचार के साथ 11 पंडितो ने हवन कार्यक्रम संपन्न करवाया।


Share This News