ताजा खबरे
IMG 20240121 WA0183 नेशनल चैम्पियनशिप 9 फरवरी को वाराणसी में Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

Thar पोस्ट। क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन बीकानेर द्वारा पुरानी गिन्नानी स्थित वैदिक मल्टी परपज स्पोर्ट्स हाॅल में 5 वीं राजस्थान स्टेट क्वानकिडो चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया।
ओर्गनाइजिंग सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत ने बताया कि राजस्थान स्टेट क्वानकिडो चैंपियनशिप में पीवी, चिल्ड्रन, सब-जुनियर, कैडेट, जुनियर तथा सीनियर मेल एंड फिमेल खिलाड़ियों ने विभिन्न भारवर्ग में भाग लिया। श्री सारस्वत ने बताया कि इंडीविजुअल फाइट, टीम फाइट, इंडीविजुअल क्वान्स, पेयर क्वांस, टीम क्वांस तथा वेपन इवेंट में एथलीट्स ने अपना कौशल दिखाया।
स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों का वाराणसी में आयोज्य नेशनल क्वानकिडो चैम्पियनशिप हेतु चयन किया गया। नेशनल क्वानकिडो चैम्पियनशिप आगामी 09 से 11 फरवरी को उत्तरप्रदेश के वाराणसी में आयोजित की जायेगी।
32 गोल्ड 08 सिल्वर के साथ बीकानेर जिला टीम को ओवरऑल स्टेट चैम्पियन की ट्राफी प्रदान की गई वहीं चुरु जिला टीम को 12 गोल्ड 06 सिल्वर व 04 ब्रोंज मेडल के साथ ओवरऑल स्टेट रनरअप की ट्राफी प्रदान की गई।
राज्य स्तरीय क्वानकिडो प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान के स्टेट प्रेसीडेंट देवेन्द्र सारस्वत, विनोद नामदेव चुरु, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांत खेल संयोजक हिमांशु सारस्वत तथा सीनियर कोच जितेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा मेडल व सर्टिफिकेट्स प्रदान किये गये।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जोधपुर, फलौदी, जयपुर, अलवर, चुरु, सुजानगढ़, सीकर, झुन्झुनू, अजमेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ तथा बीकानेर जिले के खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता निभाई।
राज्य स्तरीय स्तरीय क्वानकिडो प्रतियोगिता में अनिशा बिश्नोई, गायत्री चौधरी, भारत गांधी, जयश्री बांद्रा, हिमांशु सारस्वत, प्रतिभा चौधरी तथा निशा पड़िहार ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का शुभारंभ भगवान परशुराम, गायत्री माता व भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। संचालन आयोजन सचिव धनंजय सारस्वत ने किया।


Share This News