ताजा खबरे
बीकानेर में 5 लाख रुपये का कपड़ा चोरीश्याम सुंदर को पीएच.डीनागौरी तेलियान समाज का सामूहिक विवाह कलकेसरी सिंह बारहठ का त्याग, बलिदान युवाओं के लिए प्रेरक – प्रोफेसर डॉ. बिनानीभाजपा नेताओ ने आतिशबाजी कर जश्न मनायाबीकानेर राजपरिवार विवाद में न्यायाधीश, बीकानेर द्वारा मौका कमिश्नर की नियुक्तिबीकानेर :10 रुपए का सिक्का डालने से निकलेगा कपड़े का थैलामहाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगे
IMG 20231123 090506 58 मंदिरों में सफाई अभियान सहित अन्य अनुष्ठान, विधायक सिद्धि कुमारी ने इस मंदिर में कई सफाई Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

मुरली मनोहर धोरे पर कथा पोस्टर का विमोचन

IMG 20240121 WA0037 मंदिरों में सफाई अभियान सहित अन्य अनुष्ठान, विधायक सिद्धि कुमारी ने इस मंदिर में कई सफाई Bikaner Local News Portal धर्म
MLA siddhi kumari in gufa temple bikaner

Thar पोस्ट, न्यूज।समाज़ का हर वर्ग इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहें है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मंदिरो का सफाई अभियान का समापन विधायक सिद्धि कुमारी ने गुफा मंदिर को साफ कर किया। इस अवसर पर समिति से जुड़े लोगो ने बताया कि
गुफा मंदिर सेवा समिति का सफाई अभियान मकर सक्रांति से गुफा मंदिर में चल रहा था ,इस अभियान में पूरे मंदिर को धोना,मंदिर में टूट फुट ठीक कर उस पर रंग पेंट करना। गुफा मंदिर के हर्ष जग्गी ने बताया कि इस 9 दिवस के सफाई अभियान में सतीश शर्मा,दीपक गुप्ता,महिंद्र कट्टा, जयेश,गौरव,अनिल तिवाड़ी,आनंद पारीक व राजीव नैयर ने सेवा दी।आज के अभियान में महावीर जी रांका, यशपाल नागपाल,सुभाष दाधीच,जमनलाल गजरा, प्रमिला गौतम,नारायण मोदी,सनी पंडित,मोदी जी व नरसिंह सेवक ने सहयोग किया।

IMG 20240121 WA0141 मंदिरों में सफाई अभियान सहित अन्य अनुष्ठान, विधायक सिद्धि कुमारी ने इस मंदिर में कई सफाई Bikaner Local News Portal धर्म
Shri murli manohar dhora bikaner

मुरली मनोहर मैदान पर होगी श्रीभक्तमाल की कथा,पोस्टर का हुआ विमोचन : भक्तमाल कथा आयोजन समिति की ओर से श्रीरामानंदीय वैष्णव परम्परान्तर्गत श्रीमदजगद्गुरु मलूकपीठाधीश्वर पूज्य श्रीराजेन्द्रदास देवाचार्यजी महाराज के श्रीमुख से सप्तदिवसीय श्रीभक्तमाल की कथा का आयोजन 15 से 21 मार्च तक भीनासर स्थित श्रीमुरलीमोहर मैदान में किया जाएगा। जिसके पोस्टर का विमोचन रविवार को मुरली मनोहर धोरे पर किया गया।आयोजन समिति के मयंक भारद्वाज ने बताया एक लम्बी अवधि के पश्चात श्रीमुरली मनोहर मैदान पर एक धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत श्रीराजेंद्रदास महाराज के श्रीमुख से उत्कृष्ट ग्रन्थ श्रीभक्तमाल की कथा के प्रवचन से,स्वामीजी महाराज के चतुर्मास (चौमासे) के प्रवचनों की सुखद स्मृतियों का पुनःस्मरण होगा। गजानंद रामावत व घनश्याम रामावत ने आयोजन स्थल पर एक विशाल पांडाल का निर्माण किया जाएगा तथा श्रद्धालुओं के सुविधार्थ बीकानेर शहर के प्रमुख मार्गों तथा आसपास के गांवों से कथा पांडाल तक पहुंचने हेतु निशुल्क बसों की सुविधा भी रहेगी। उन्होनें बताया कि कथा स्थल पर पांच हजार के करीब धर्मप्रेमियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। पोस्टर विमोचन मौके पर भंवरलाल साध, इंद्रमोहन रामावत, नरसिंह मीमानी,वेद व्यास,जसराज सींवर,अतुल डूडी,राजकुमार पचीसिया, महादेव रामावत सहितअनेक धर्मप्रेमी मौजूद रहे।

IMG 20240121 WA0144 मंदिरों में सफाई अभियान सहित अन्य अनुष्ठान, विधायक सिद्धि कुमारी ने इस मंदिर में कई सफाई Bikaner Local News Portal धर्म
Shri lakshami nathji temple bikaner, dr pintu nahata and others

श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर तथा परिसर को जल से धोया कल होगा सुंदरकांड पाठ, महा-आरती,जोत तथा दीपमाला22 जनवरी को भगवान श्री राम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में “सफाई अभियान” के दूसरे दिन श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर की दीवारों को तथा परिसर को फायर ब्रिगेड के पानी से पूरा धोया तथा झाड़ू लगाकार सफाई की। समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि सफाई अभियान का शुभारंभ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पिंटू नाहटा ने किया। इस अवसर पर डॉ.नाहटा ने कहा कि समिति द्वारा आयोजित इस सफाई अभियान में जुड़कर उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है। अभियान में श्रीभगवान अग्रवाल, पार्षद किशोर आचार्य,अशोक सोनी, शशि मोहन दरगड़, हनुमंत आसोपा, नवल कल्ला, महेश पारीक, लाल जी मारू, राजेंद्र व्यास, राजाराम अग्रवाल, गणेश भादाणी, आशु जी कच्छावा, माणक माली,सुनील छंगाणी,शंभू दयाल पुरोहित, हरिराम नायक, राम प्रसाद मिश्रा, शिव शंकर कुशवाहा तथा मुकेश जोशी ने बड़े उत्साह से भाग लिया। शशि मोहन दरगड़ ने बताया कि 22 जनवरी को श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में 9 बजे से 11बजे तक सुंदरकांड पाठ,11 से 1 बजे तक अयोध्या से भगवान श्री राम जी की मूर्ति की प्राण- प्रतिष्ठा का एल.ई.डी. पर लाइव टेलीकास्ट दिखाया जायेगा , दोपहर 1 बजे पूनरासर हनुमान जी मंदिर के पुजारी श्री रोशन जी बोथरा द्वारा महा-आरती तथा जोत की जाएगी तत्पश्चात प्रसाद वितरण होगा ।
22 जनवरी को रात्रि 6.15 बजे से 9.15 बजे तक मंदिर परिसर में 1100 दीपों से दीप -माला सजाकर दीपावली के रूप में उत्सव मनाया जाएगा।समिति श्रद्धालुओं से निवेदन करती है कि सभी अपने अपने घरों से पांच से 11 दीपक लाकर दीप माला में सहभागिता निभाएं।

Thar पोस्ट। शिवशक्ति हनुमान मंदिर के प्रांगण करणीनगर पवनपुरी में वंदेमातरम और मारूति मस्त मंडल द्वारा लगातार 32वां आयोजित सुंदरकांड बडे भक्ति भाव से संपन्न हुआ। इस सुंदर कांड में करणीनगर, गांधी कालोनी, पटेलनगर और सुर्दशना नगर, नागानेची रोड के निवासियों ने भाग वंदेमातरम टीम की तरफ से नरेन्द्र कुमार (मंदिर समितिअध्यक्ष) उद्योगपति प्रेमप्रकाशखत्री, अनाज मंडी व्यवसायी सतीशकुमारखत्री आदि को रामनाम का दुपट्टा पहनाकर और रामदरबार का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम के अंत में पार्षद अंजनाखत्री ने सभी आगुंतक भक्तों को धन्यवाद ज्ञापित किया मंदिर पुजारी सुरेश शर्मा ने सभी भक्तजनो को प्रसाद वितरण किया।

IMG 20240121 WA0114 मंदिरों में सफाई अभियान सहित अन्य अनुष्ठान, विधायक सिद्धि कुमारी ने इस मंदिर में कई सफाई Bikaner Local News Portal धर्म
Shivashakti hanumanji temple pawanpuri bikaner

बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों से राममय हुआ माहौल: एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा रिद्धि सिद्धि भवन में रामलला महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान की स्टेट चेयरपर्सन डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया की अयोध्या के राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में व बच्चों को अध्यात्म से जोड़ने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है संस्थान के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर राजू मूलचंदानी ने कहां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सौभाग्य का क्षण है और हम सब सौभाग्यशाली है जो इसके साक्षी बन रहे।
कार्यक्रम में नन्हे बच्चों हन्नुश्री गुप्ता, आंचल, योनिता,जानवी, भूमिका, परी,कुणाल, अंजलि, उर्मिला, राम, दृष्टि इत्यादि ने रामलीला व नृत्य प्रस्तुत किया,वहीं यश सिंह, निखिल सिंह ने श्लोक व गायन से सबका मन मोह लिया। टीम स्पॉटलाइट के आरव खत्री,जया गौड़ ने शानदार राजस्थानी भक्तिमय प्रस्तुति दी।
अतिथि डॉ.धनपत कोचर ने कहा राम नाम वह भक्ति मणि है जो सबके अंदर और बाहर प्रकाश कर सकती है अतिथि सुशील बंसल ने बच्चों को सफल होने के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के गुणों को जीवन में शामिल करने को कहा|
इस अवसर पर डॉ. राकेश रावत ने मधुर गीत द्वारा राम नाम के जप से स्वार्थ और परमात्मा दोनों सिद्ध हो जाए का संदेश दिया |
कार्यक्रम के संचालक ज्योति रंगा ने सफल संचालन के साथ बच्चों को राम मंदिर के निर्माण से संबंधित कहानी सुनाई|
उपस्थित सभी अतिथियों डॉ.सोहनी कोचर, भामाशाह खेमचंद मूलचंदानी, मधुसूदन अग्रवाल, विजय गोयल, अनिल गर्ग, गुलाब सोनी, गिरिराज पारीक, सुभाष बिश्नोई, कमल शर्मा ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया|कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. पूजा अग्रवाल,अंजलि मित्तल, जय सिंह, श्री कृष्ण, रौनक, नरेंद्र सिंह,आदित्य,एलेन जायसी,श्री बजाज आदि के महत्वपूर्ण भूमिका रही।

IMG 20240121 WA0168 मंदिरों में सफाई अभियान सहित अन्य अनुष्ठान, विधायक सिद्धि कुमारी ने इस मंदिर में कई सफाई Bikaner Local News Portal धर्म
Shri ramlala mahotsav event इन bikaner


Share This News