ताजा खबरे
लूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यासबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असरड्राई पोर्ट खोलेगा व्यापार उद्योग एवं रोजगार की असिमित संभावनाएं – दीपक अग्रवाल300 साल पुराने लोक गीतों, तीज त्योहार- गीतों की परंपरा को जिंदा रखे हुए है बीकानेर की अरुणा सोनीपुराने नोट और विदेशी सिक्के पाकर खुश हुए बच्चेमाहेश्वरी महिला समिति बीकानेर का वार्षिकोत्सव 9 अप्रैल कोपीबीएम अस्पताल में 15 व्हील चेयर भेंटबीकानेर में उद्योगपतियों ने मनाई दीपावली-होलीपश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कार्मिकों को लगाई फटकार, गायों के लिए नहीं मिला चाराHeadlines news :खबरें देश दुनिया की
IMG 20240120 122157 दिल्ली मंडल में कोहरे के कारण इन गाड़ियों की ट्रिप रद्द Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। दिल्ली मंडल में कोहरे के कारण ट्रेनों के देरी से चलने के कारण तथा रेलखंडो पर पाथ की सुगम उपलब्धता के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ट्रेनों के कुछ ट्रिप रद्द किए गए हैं-

  1. गाड़ी संख्या 04469, रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल रेल सेवा दिनांक 21.01.24 व 28.01.24 को रद्द रहेगी।
  2. गाड़ी संख्या 19701, जयपुर-दिल्ली केंट रेल सेवा दिनांक 20.01.24 व 27.01.24 को रद्द रहेगी।
  3. गाड़ी संख्या 19702, दिल्ली केंट-जयपुर रेल सेवा दिनांक 22.01.24 व 29.01.24 को रद्द रहेगी।
  4. गाड़ी संख्या 14727, श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज रेल सेवा दिनांक 20.01.24 व 27.01.24 को रद्द रहेगी।
  5. गाड़ी संख्या 14737, भिवानी-तिलक ब्रिज रेल सेवा दिनांक 21.01.24 व 28.01.24 को रद्द रहेगी।
  6. गाड़ी संख्या 14738, तिलक ब्रिज-भिवानी रेल सेवा दिनांक 21.01.24 व 28.01.24 को रद्द रहेगी।
  7. गाड़ी संख्या 14728, तिलक ब्रिज-श्रीगंगानगर रेल सेवा दिनांक 21.01.24 व 28.01.24 को रद्द रहेगी।

Share This News