Tp न्यूज़। नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस 23 नवंबर 2020 से अगले आदेश तक नहीं चलेगी। इस बारे में आईआरसीटीसी के प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि इसी तरह मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस आगामी 23 नवंबर से नहीं चलेगी। देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस पटरियों पर दौड़ने के बजाए एक बार फिर से यार्ड में खड़ी होगी। इस ट्रेन को पैसेंजरों का टोटा है। इसलिए इसे चलाने वाली कंपनी ने इसे पटरियों पर दौड़ाने की बजाय यार्ड में ही खड़ी रखा जाएगा।