Tp न्यूज़। बीकानेर जिला उद्योग संघ में कोरोना एडवाइजरी की पालना करते हुए बीकानेर जिला उद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण दाधीच के स्वर्गवास पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि सत्यनारायण दाधीच बीकानेर जिला उद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष होने के साथ साथ संस्थापक सदस्य भी थे सत्यनारायण दाधीच अपने पूरे कार्यकाल में सदेव पूरे बीकानेर जिले के औद्योगिक विकास हेतु समर्पित भाव से कार्य करते हुए उद्योग संघ को विकास की नई राह पर पहुंचाया | समर्पण के साथ साथ ये कर्मठ व्यक्तित्व के धनी भी थे और एक औद्योगिक चिन्तक के रूप में इन्होने जिले के उद्योगपतियों को अपनी सेवाएं प्रदान की और बीकानेर जिला उद्योग संघ के विकास में आज भी इन्हें एक पथ प्रणेता के रूप में जाना जाता है श्रद्धांजली सभा में वरिष्ठ उपाध्यक्ष जुगराज दफ्तरी, दिलीप रंगा, शिवरतन जी पुरोहित, नरेश मित्तल, विनोद गोयल, किशन बोथरा, महावीर दफ्तरी व हीरू खां टावरी आदि उपस्थित हुए।