Thar पोस्ट, न्यूज। ऊंट उत्सव में इस बार शादीशुदा महिलाएं भी उतर रही है। पर्यटन विभाग ने आखिर महिलाओ की इस दलील को स्वीकार कर लिया है जिसमें यह पूछा जाता रहा है कि जब दाढ़ी मूँछों वाले शादीशुदा पुरुष मिस्टर बीकाणा बन सकते है तो वो क्यों नहीं? विभाग के अनुसार इस बार शादीशुदा महिलाएं भी ताल ठोककर मैदान में उतरेंगी। दरअसल, पर्यटन विभाग ने 12 से 14 जनवरी तक चलने वाले ऊंट में सौंदर्य प्रतियोगिता में इजाफा करने का निर्णय किया है। इसके अनुसार उत्सव का आगाज़ 12 जनवरी को हो जाएगा। 13 जनवरी को 4 बजे से डॉ करणी सिंह स्टेडियम में सौंदर्य के कई मुकाबले होंगे। इनमें मिस्टर बीकाणा, मिस मरवण, मिसेस बीकाणा, ढोला -मरवण तथा आइकॉन्स ऑफ द बीकानेर मुकाबला होगा। विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ के अनुसार ऊंट उत्सव को यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। धरणीधर मैदान भी उत्सव से जोड़ा गया है। सहायक निदेशक कृष्ण कुमार ने उत्सव स्थलों कस साथ प्रस्तावित कार्यक्रमों के बारे में बताया।