ताजा खबरे
बीकानेर में इसी साल से दहाड़ेंगे शेर व बाघ, यहां रखे जाएंगेभारत-पाक में तनाव, सात मई को देश में बजेंगे सायरन, मॉक ड्रिल का दिया निर्देशभीषण गर्मी में राजस्थान सरकार का फैसला, इन पर लगाया प्रतिबंधपेयजल संकट को लेकर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी 8 मई से धरने पर बैठेंगेकोलायत विधानसभा की ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों के पुनर्सीमांकन का विरोध, पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी, जिला कलक्टर को दिया ज्ञापनस्कूलों में अब पानी के लिए बजेगी ‘वाटर बेल’ जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेशफल सब्जी मंडी प्रत्येक रविवार को खुली रहेगीट्रेन से कटने से युवक की मौतमधुमखियों के हमले में एक दर्जन से अधिक घायलदेश: दुनिया की मुख्य खबरें
IMG 20231222 222401 मम्मी भी इस बार बनेगी मिसेस मरवण : ऊंट उत्सव Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। ऊंट उत्सव में इस बार शादीशुदा महिलाएं भी उतर रही है। पर्यटन विभाग ने आखिर महिलाओ की इस दलील को स्वीकार कर लिया है जिसमें यह पूछा जाता रहा है कि जब दाढ़ी मूँछों वाले शादीशुदा पुरुष मिस्टर बीकाणा बन सकते है तो वो क्यों नहीं? विभाग के अनुसार इस बार शादीशुदा महिलाएं भी ताल ठोककर मैदान में उतरेंगी। दरअसल, पर्यटन विभाग ने 12 से 14 जनवरी तक चलने वाले ऊंट में सौंदर्य प्रतियोगिता में इजाफा करने का निर्णय किया है। इसके अनुसार उत्सव का आगाज़ 12 जनवरी को हो जाएगा। 13 जनवरी को 4 बजे से डॉ करणी सिंह स्टेडियम में सौंदर्य के कई मुकाबले होंगे। इनमें मिस्टर बीकाणा, मिस मरवण, मिसेस बीकाणा, ढोला -मरवण तथा आइकॉन्स ऑफ द बीकानेर मुकाबला होगा। विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ के अनुसार ऊंट उत्सव को यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। धरणीधर मैदान भी उत्सव से जोड़ा गया है। सहायक निदेशक कृष्ण कुमार ने उत्सव स्थलों कस साथ प्रस्तावित कार्यक्रमों के बारे में बताया।


Share This News