Tp न्यूज। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा करते एक जने को गिरफ्त में लिया है। जिला स्पेशल पुलिस टीम ने ऑनलाइन सट्टे पर बड़ी कार्यवाही करते हुवे नयाशहर थाने के सहयोग द्वारा एक आरोपी को मोबाईल पर ऑनलाइन सट्टा चलाते हुए रँगे हाथों गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी से 50 हजार 965 रुपये के हिसाब व 2260 रुपये नगद बरामद किए है ।जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णियाँ द्वारा गठित व डायरेक्ट सुपरविजन में कार्य कर रही जिला पुलिस स्पेशल टीम (DST) के प्रभारी ईश्वर सिंह उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सर्वोदय बस्ती में मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टा चल रहा है। नयाशहर थाने को सुचना दी गई। डीएसटी टीम सदस्यों श्रीराम कानि व डीआर पुनम व नयाशहर थाने की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए दबिश देकर सर्वोदय बस्ती रोड पर धन्नु उर्फ धनसुख पुत्र सावरलाल जाति माली उम्र 23 साल निवासी चान्दमल बाग के पास पीएस गंगाशहर बीकानेर को मोबाईल पर ऑनलाइन सट्टा चलाते हुए गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम ने इसके कब्जे से जुआ सट्टा की राशि 2 हजार 260 रुपये नगद, 2 मोबाईल फोन व व मोबाईलों में जुआ-सट्टे का 50 हजार 965 रुपये का हिसाब सहित मोबाइल जब्त किए।