ताजा खबरे
कांग्रेस मंडल अध्यक्षों के साथ जिला अध्यक्ष ने ली बैठकजिला अस्पताल में पत्रकारों के लिए आयोजित हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर : विधायक जेठानंद व्यास ने किया उद्घाटनजोड़बीड़ में ही बनेगा बीडीए कार्यालय, ड्राई पोर्ट के लिए जोड़बीड़ आवासीय योजना के समीप 17 हैक्टेयर भूमि आवंटन के प्रस्ताव का हुआ अनुमोदनमहिला कल्याण मंडल ने मनाया ऑटिज्म जागरूकता सप्ताहबिजली बंद रहेगी, ये है इलाकेराजनैतिक द्वेषता से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में किया परिसीमन :- पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटीबीकानेर व्यापार एवं उद्योग मण्डल ने किया उद्योग राज्य मंत्री का अभिनंदनरेलवे स्टेशन पर नई सुविधा: कोच गाइडेंस सिस्टम’ से यात्रियों को नहीं होगी परेशानीभाजपा के दलित विरोधी बयान पर काँग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शनचीतों को पानी पिलाना पड़ा भारी, नॉकरी से निलंबित
IMG 20231227 WA0160 विधायक व्यास ने किया अकादमी के निरीक्षण Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानन्द व्यास ने बुधवार को राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी का निरीक्षण कर अकादमी गतिविधियों की जानकारी ली। इस अवसर पर विधायक व्यास ने कहा कि राजस्थानी अत्यंत समृद्ध भाषा है। मायड़ भाषा के सर्वांगीण विकास व उन्नयन के लिये गंभीरता से प्रयास किये जाएंगे।
अकादमी सचिव शरद केवलिया ने अकादमी द्वारा किये जा रहे कार्यों व गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर अकादमी कार्मिकों की ओर से विधायक व्यास को स्मृति-चिह्न भेंट किया गया। इस दौरान साहित्यकार व पार्षद सुधा आचार्य, पार्षद अरविन्द किशोर आचार्य, हरिशंकर आचार्य, श्रीनिवास थानवी, शालिनी कल्ला, केशव जोशी, मनोज मोदी उपस्थित थे।


Share This News