ताजा खबरे
बीकानेर :10 रुपए का सिक्का डालने से निकलेगा कपड़े का थैलामहाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*दो दिवसीय ‘ओळू समारोह’ का आगाजशिक्षक नेता की बाइक को टक्कर मारने वाला पुलिस गिरफ्त मेंबीकानेर: महिला ने दिखाए हाथ, विवाह समारोह से गहनों व रूपयों से भरा बैग लेकर फरारयुवती का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर फ़ोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी
sanava ka khathana ma thakhaii thae pathara ka para ka nashana 1702479907 पैंथर के पैरों के निशान, पैंथर व बच्चों को देखा, दहशत Bikaner Local News Portal जैसलमर
Share This News

Thar पोस्ट। पश्चिमी राजस्थान के पोकरण क्षेत्र के सनावड़ा ग्राम पंचायत की ग्रेनाइट की खदानों में कार्य कर रहे उदयपुर निवासी श्रमिक मुकेश को बुधवार को एक पैंथर अपने दो शावकों के साथ नजर आई। सांकड़ा थानाधिकारी आदेश कुमार ने बताया कि सनावड़ा स्थित ग्रेनाइट की खदानों पर कार्यरत उदयपुर निवासी श्रमिक मुकेश ने एक मादा पैंथर को अपने शावकों के साथ खदान के गड्ढों में जमा पानी को पीते हुए देखा। जिसकी सूचना मुकेश ने सांकड़ा पुलिस थाना में दी। यह बताया जा रहा है कि सूचना पाकर थानाधिकारी आदेश कुमार मय टीम मौके पर पहुंचे। मुकेश ने पुलिस को बताया कि यह मादा पैंथर पिछले दो दिनों से ग्रेनाइट की खदानों में डेरा जमाए हुए हैं। वहीं ग्रेनाइट की खदानों में जगह जगह पेंथर के पैरों के निशान भी देखे गए। जिस पर बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी, थानाधिकारी आदेश कुमार, लाठी रेंजर जगदीशराम सहित कई ग्रामीण भी मौके पर उपस्थित हुए और उन्होंने पैंथर का सर्च अभियान चलाया।


Share This News