ताजा खबरे
IMG 20231210 WA0185 <em>ऊंट उत्सव में विरासत को बचाने हेतु संदेश</em> देंगे Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। द इंडियन नेशनल ट्रस्ट फार आर्ट एण्ड कल्चर हेरिटेज (इंटेक ) की बैठक आयोजित की गई। जिसके अध्यक्षता इंटेक बीकानेर चैप्टर के कन्वीनर पृथ्वीराज रतनू ने की।
बैठक में जनवरी 2024 आयोजित होने वाले ऊंट उत्सव में विरासत को बचाने हेतु संदेश देने के लिए सहभागिता निभाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा दिल्ली में जनवरी में आयोजित होने वाली हस्त निर्मित कला की प्रर्दशनी में भी देशभर से इन्टेक के माध्यम से कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। इसमें बीकानेर से हस्तनिर्मित वस्तुओं को बनाने वाले कलाकारों को प्रोत्साहित के लिए दो कलाकारों को भेजा जायेगा।
बैठक में सह कन्वीनर अरुण प्रकाश गुप्ता , डा.नंदलाल वर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील बांठिया,ओ पी शर्मा, दिनेश चन्द्र सक्सेना, भंवर सिंह भेलू,सुधा आचार्य, मनमोहन कल्याणी सहित सदस्य गणों ने शिरकत की।


Share This News