Tp न्यूज़। राजस्थान में राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए 42 आईएएस और आरएएस अधिकारियों को ऑब्जर्वर नियुक्त किया हैं। ये पर्यवेक्षक ग्रामीण सरकार के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग और रिटर्निंग अधिकारी के बीच में कड़ी का काम करेंगे और जिलों से जुड़ी सूचना राज्य चुनाव आयोग को भेजेंगे। प्रदेश के 21 जिलों में 636 जिला परिषद सदस्यों और 4371 पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव होने हैं। नाम वापसी के बाद अब जिला परिषद सदस्यों के लिये 1778 और पंचायत समितियों के 12663 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हैं। इन 21 जिलों में 2 करोड़ 41 लाख 87 हजार 946 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. प्रथम चरण के लिए 23 नवंबर, द्वितीय चरण के लिए 27 नवंबर, तृतीय चरण के लिए 1 दिसंबर और चतुर्थ चरण के लिए 5 दिसंबर को प्रात: 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. सभी चरणों की मतगणना 8 दिसंबर को सुबह 9 बजे से संबंधित जिला मुख्यालयों पर होगी।