ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 देश: गैस सिलेंडर हुआ अब और महंगा, इतने रुपये बढ़े Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। देश में जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि गैस की कीमतों में 1 दिसंबर से वृद्धि होगी। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हुए और आज से यानी 1 दिसंबर से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 21 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली में 1 दिसंबर 2023 से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए अब 1796.50 रुपये खर्च करने होंगे। इससे पहले 16 नवंबर को इसकी कीमत में कटौती की गई थी और 1775.50 रुपये का हो गया था। मुंबई में 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत आज से 1749 रुपये, कोलकाता में 1885.50 रुपये, चेन्नई में 1968.50 रुपये हो गई हैं। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने का असर खास तौर पर रेस्टोरेंट या खाने-पीने के कारोबार पर पड़ेगा। इसका असर बाहर खाने वाले लोगों की जेब पर हो सकता है। घरेलू गैस के भाव यथावत : घरेलू उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले सरकार ने इस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती कर दी थी। इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में यह सिलेंडर 903 रुपये में उपलब्ध है। नोएडा में यह सिलेंडर 900.50 रुपये में उपलब्ध है। इसी तरह, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये प्रति सिलेंडर उपलब्ध हैं।


Share This News