Tp न्यूज। प्रदेश में कोरोना का कहर और तेज़ हो गया है। जयपुर के अलावा जोधपुर बीकानेर, अजमेर और अलवर में कोरोना संक्रमण फैलने की स्पीड चिंताजनक है। यहां पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बेहताशा बढ़ रहा है। राजस्थान के इन 5 जिलों में शेष 28 जिलों में ज्यादा कोरोना संक्रमित पीड़ित हैं। बीते दिनों में 57 फीसदी से ज्यादा रोगी इन्हीं पांच जिलों मिले हैं। बाकी 28 जिलों में 42 फीसदी रोगी मिले हैं.
प्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 2, 25, 817 हो चुका है. राज्य में इस समय रिकवरी रेट 91.10 प्रतिशत बनी हुई है। हालांकि इनमें से 2 लाख से ज्यादा मरीज रिकवर हो गये हैं, लेकिन पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता को बढ़ा रही है. जयपुर में 40 दिन बाद रविवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड 498 नये केस सामने आए हैं. वहीं प्रदेशभर में इनकी संख्या 2184 रही। कोरोना से अब तक 2066 मौत हो चुकी है। बीकानेर में पॉजिटिव रोगी लगातार बढ़ रहे हैं।