Tp न्यूज़। जयपुर/बीकानेर जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने ज्योति पर्व दीपावली पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।डॉ. कल्ला ने कहा कि दीपों का यह त्यौहार अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से इसका बड़ा महत्व है। उपनिषदों की उक्ति, ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय‘ में भगवान से हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने की प्रार्थना की जाती है। हम दीपोत्सव पर खुशी और उल्लास के क्षणों के बीच गरीब, वंचित और कमजोर तबके के लोगोें की मदद के लिए हाथ बढ़ाकर सही मायने में अपने जीवन के उजले पक्ष से साक्षात कर सकते हैं।
जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस बार दीपावली का पर्व कोरोना के कारण उत्पन्न चुनौतीपूर्ण स्थितियों के बीच आया है। कोरोना के प्रसार को रोकने और इससे संक्रमित लोगों के स्वास्थ्य की दृष्टि से राज्य सरकार ने इस बार पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने सभी लोगों से इस प्रतिबंध के साथ ही कोरोना के सम्बंध में सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन की अक्षरश: पालना करते हुए दीपावली की खुशियों को बांटने की अपील की है।डॉ. कल्ला ने इस अवसर पर मां लक्ष्मी से सभी के जीवन में खुशहाली, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की है।