Tp news कोविड निगेटिव हो चुके मरीजों की सेहत के लिए पीबीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग के तहत ओपीडी विंग के कमरा नंबर 6 में पोस्ट कोविड-19 आउटडोर संचालित किया जा रहा है।सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएस राठौड़ ने बताया कि कोविड-19 से ठीक होने के बाद भी कई मरीजों में बदन दर्द, कमजोरी, सांस लेने में तकलीफ , सिर दर्द , यादाश्त कम होना और मानसिक अवसाद जैसे लक्षण मिल रहे हैं। ऐसे मरीजों के उपचार के लिए पोस्ट कोविड-आउटडोर प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त आयुष चिकित्सक मरीजों को योग , प्राणायाम श्वसन संबंधी व्यायाम, पोषक आहार संबंधी परामर्श भी देंगे। इस आउटडोर का प्रभारी सहायक आचार्य मेडिसिन डॉ मनोज माली को बनाया गया है।
डॉ राठौड़ ने बुधवार को पोस्ट कोविड आउट डोर का निरीक्षण किया और समस्त व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने कहा कि इससे कोविड-19 जैसी गंभीर बीमारी से मुक्त हुए मरीजों को पोस्ट कोविड समस्याओं में राहत मिलेगी और उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति मजबूत हो सकेगी। निरीक्षण के दौरान पीबीएम अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ बी एल खाजोटिया भी उपस्थित रहे।