ताजा खबरे
IMG 20231021 WA0094 भारत के अंतिम गांव की चोटी पर पंहुची बीकानेर की पर्वतारोही Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। फिट @फिफ्टी + महिला सम्मिट एंड स्टेअरिंग व्हील्स की टीम अरुणाचल प्रदेश के जिमिथांग में पहुंची । एडवेंचर फाउंडेशन के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि यह गाँव भारतीय सीमा का अंतिम गाँव है इसके बाद से से चीन की सीमा शुरू हो जाती है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजना के तहत अंतिम गाँव को प्रथम गाँव यानि देश के पचास सुदूर वायबरेंट गांवो मे से चयनित एक गाँव है और देश की पहली एवरेस्ट विजेता बचेन्द्री पाल के नेतृत्व में देश के विभिन्न राज्यों से 14चयनित महिलाओ द्वारा पहला अभियान आयोजित कर इस योजना का शुभारंभ किया जा रहा है । इस अभियान को एडवेंचर के साथ राष्ट्रीय एकता, धार्मिक, सांस्कृतिक यात्रा, महिलाओ के सशक्तिकरण, पर्यावरण के साथ, पर्यटन को बढावा देना है । इकीस दिन के इस अभियान मे राजस्थान की बीकानेर की डाक्टर सुषमा बिस्सा भी शामिल है जो पहले भी कई कठिन अभियानों का हिस्सा बन चुकी है । पहले टीम सैला पास, बूमला पास, तंवाग होते हुए सोंगतसर झील पहुंची ।


Share This News