Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर सहित राजस्थान के अन्य जिलों में आने वाली विदेशी बालाएं व पुरुष टुक टुक राइड के बारे में जरूर पूछते है। आखिर यह टुक टुक राइड है क्या ! दरअसल पर्यटकों को छोटी तीन पहियों की गाड़ी यानि ऑटो टैक्सी खासतौर पर पसंद है। बीकानेर में इन टैक्सियों की भरमार है। अब इलेक्ट्रिक टैक्सी भी आ गई है। वर्तमान में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। राजस्थान में अक्टूबर से मार्च तक सीजन की अवधि रहती है। यूरोपीय देशों में बर्फबारी के चलते ना केवल वहां से पर्यटक बल्कि पक्षी भी राजस्थान व उत्तर भारत के राज्यों में गुनगुनी धूप का सेवन करने पहुंचते है। पर्यटन विभाग द्वारा अनेक मेलों व उत्सवों का भी आयोजन रहता है। यदि आप राजस्थान में है और कोई पर्यटक आपसे टुक टुक राइड के बारे में पूछता है तो इसका मतलब है कि वह टैक्सी के बारे में बात कर रहा है हालांकि पर्यटन कारोबारी, होटल व्यवसायी, ट्रेवल एजेंट्स, एस्कॉर्ट्स व गाइड इस टुक टुक राइड के बारे में परिचित है। टूरिज्म ट्रेड से जुड़े लोगों का कहना है कि पहले तांगा सफारी के बारे में पर्यटक अधिक पूछते थे। अब तांगे कम हो गए है। हालांकि पर्यटकों की मांग पर बीकानेर में उपलब्ध करवाए जाते हैं। लेकिन टुक टुक राइड की मांग वर्तमान में अधिक है। बीकानेर के जूनागढ़, लालगढ़ से पर्यटको का काफिला टुक टुक राइड से ही रामपुरिया हवेली, भांडासर जैन मंदिर, पुराना बाजार, बीकानेरी पाटे, राष्टीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र का भ्रमण करते है।