ताजा खबरे
IMG 20231004 110113 पर्यटन: राजस्थान में यहां शुरू हो रही है हेरिटेज ट्रेन, पीएम मोदी करेंगे लोकापर्ण Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। राजस्थान के पाली में पर्यटकों के लिए हेरिटेज ट्रैन शुरू हो रही है। रेलवे ने सभी पुरानी मीटर गेज लाइनों को ब्रोड गेज लाइनों में तब्दील कर दिया है। पाली जिले में अभी भी एक स्थान पर मीटर गेज लाइन बची हुई है। पाली जिले में स्थित मारवाड़ जंक्शन से कामली घाट तक बनी हुई प्रदेश की इसी एकमात्र मीटर गेज लाइन पर पर पर्यटकों के लिए गुरुवार से हेरिटेज ट्रेन शुरू की जा रही है। हेरिटेज ट्रेन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोधपुर से वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस ट्रेन की खास बात यह है कि इसे आकर्षक लुक देने के लिए डेढ़ सौ साल पुराने भाप के इंजन का आकार दिया है। साथ ही इस हेरिटेज ट्रेन में 60 सीटों का विस्टाडोम एसी कोच भी लगाया गया है।

हेरिटेज में मिलेंगी विशेष सुविधाएं -इस हेरिटेज ट्रेन में यात्रा करनी है तो इसमें सफर करने के लिए एक व्यक्ति का किराया दो हजार रुपये होगा। वहीं, यात्रा से पहले आपको रिजर्वेशन करवाना होगा। मारवाड जंक्शन से यह हेरिटेज ट्रेन सप्ताह में चार दिन के लिए सामान्य तौर पर संचालित की जाएगी। अन्य दो दिन इस हेरिटेज ट्रेन का संचालन 10 से अधिक पर्यटकों के समूह द्वारा करवाई गई अग्रिम बुकिंग के आधार पर किया जाएगा। यह बात और है कि समूह में यात्रा करने पर लिया जाने वाला किराया कितना होगा इसकी जानकारी अभी रेलवे की  ओर से नहीं दी ग

हेरिटेज ट्रेन मारवाड जंक्शन से सुबह 8.30 बजे रवाना होगी और फुलाद तथा गोरमघाट होते हुए 11 बजे कामली घाट पहुंचेगी। यहां पर साढ़े तीन घंटे के ठहराव के बाद यह ट्रेन कामली घाट से दोपहर ढाई बजे रवाना होकर वापस उसी मार्ग से फुलाद और गोरमघाट होकर शाम 5.30 बजे मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी। इस हेरिटेज ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कामली घाट में रेलवे की ओर से ही भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसका यात्रियों को रेलवे को अलग से भुगतान करना होगा। इस हेरिटेज ट्रेन को राजस्थानी रूप देने के लिए रेलवे की ओर से ट्रेन के कोच पर राजस्थानी चित्रकारी करवाई गई है। इसके तहत कोच पर हाथी, घोड़े और पालकी के चित्र बनाकर कोच को आकर्षक बनाने का प्रयास किया गया है। राजस्थान आने वाले सैलानी यहां की हवेलियां, महल किले, हेरिटेज व एंटीक वस्तुए खासतौर पर पसंद करते है।


Share This News