Thar पोस्ट, न्यूज पोकरण। पोकरण में भादवा सुदी दशमी को आशापुरा के मंदिर मेँ लगने वाले मेले मेँ हज़ारों श्रद्धालु बीकानेर से पहुंचे है।यहां आशापुरा मंदिर पोकरण दरबार मेँ महाआरती हुई, भक्तों ने धोक दी। माता के दरबार मे भक्त बसों, रेल व निजी साधनों से अष्टमी नवमी के दिन हर वर्ष की भांति पोकरण मंदिर पहुँचे हैँ। आशापुरा धर्मशाला ट्रस्ट पोकरण के अध्यक्ष राजेश बिस्सा व कोषाध्यक्ष गिर्राज बिस्सा ने बताया कि दशमी के दिन माता के भक्त बड़ी तादात मेँ दोपहर 12 बजे की विशेष आरती के बाद जात झड़लो का कार्यक्रम एक धार्मिक मान्यता के तहत करते हैँ जिसमे पुष्करना ब्राह्मण समाज की उप जाति बिस्सा के अलावा अन्य जातियाँ के लोग भी इस रिवाज़ को यहां संम्पन्न करते हैँ । पोकरण से Thar पोस्ट को राजकुमार व्यास ने बताया कि बीकानेर व अन्य स्थानों से पधारे माता के भक्त सामूहिक रूप से यहां मंदिर प्रांगण मेँ कढ़ाई का परसाद भी बनाते हैँ यह परसादी ग्रहण पश्चात हीं भक्तगण पोकरण से रवानगी लेते हैँ। खबर लिखे जाने तक माता के दरबार मे श्रद्धालुओं की रेलमपेल थी।