जिला कलेक्टर के निर्देशन में कोविड-19 मरीजों की नियमित मोनिटरिंग।
Tp न्यूज। कोविड-19 मरीजों के स्वास्थ्य की स्थिति , सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएस राठौड़ ने रविवार को सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक स्थित कोविड-19 अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। प्राचार्य ने इस दौरान वहां भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और वार्ड में साफ-सफाई का जायजा लिया और ड्यूटीरत स्टाफ से भी बातचीत की और निर्देश दिए कि यहां भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य पर बारीकी से नजर बनाए रखें। मरीज का जीवन बचाने के लिए जो भी आवश्यकता हो तो वह इलाज तुरंंत उपलब्ध करवाएं। डॉ राठौड़ ने कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलें इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। अस्पताल प्रबंधन किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा। प्राचार्य ने मरीजों से बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो वार रूम और हेल्प डेस्क नंबर पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों ने कोविड अस्पताल की व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया।
प्राचार्य ने ऑक्सीजन की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति सामान्य है । सभी व्यवस्थाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।