ताजा खबरे
IMG 20230527 154542 50 चुनाव : 18.5 लाख मतदाताओं को घर बैठे वोट देने की सुविधा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। राजस्थान में पहली बार विधानसभा चुनाव में घर बैठे वोट की सुविधा मिलेगी। 18.5 लाख मतदाताओं को घर बैठकर वोट डालने की सुविधा दी जाएगी। 80 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने ये नई सुविधा शुरू की है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए प्रदेश में पहली बार विधानसभा आम चुनावों में होम वोटिंग की पहल की गई है। इन चुनावों में पात्र 18.5 लाख मतदाताओं को विकल्प के तौर पर ये सुविधा मिल सकेगी

।मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि समावेशी चुनाव की दिशा में आयोग ने यह नवाचार किया है। इसके तहत बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर होम वोटिंग की सुविधा के लिए योग्य मतदाताओं को इसके संबंध में जानकारी उपलब्ध करवायी जा रही है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा विकल्प के रूप में है। योग्य मतदाता यदि इस सुविधा का चयन करना चाहते हैं तो उन्हें चुनाव अधिसूचना जारी होने के 5 दिवस के भीतर बीएलओ द्वारा दिए गए 12-डी फॉर्म को भरकर बी.एल.ओ. को देना होगा।  गठित मतदान दल इन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करवाएगा। प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक आयु के 12 लाख 13 हजार 817 मतदाता और विशेष योग्यजन के रूप में 5 लाख 95 हजार मतदाता रजिस्टर्ड हैं।


Share This News