Tp न्यूज। फिक्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन रक्तदान के साथ प्लाज़्मा दान के लिए भी हुई सक्रिय!
गौतम 5 वें तो नरसिंह बने 6वें प्लाज़्मा डोनरफिक्र-ए-मिलत ब्लड हेल्पलाइन के सभी मेम्बर अपने दिल मे फिक्र रख कर रात और दिन लोगो की मदद कर रहे है।फिक्र-ए-मिल्लत के सचिव अबरार रोशन ने बताया कि हेल्पलाइन के सभी सदस्य रक्त के जरूरतमंद लोगों का एक कॉल आने पर लोगों की मदद के लिए रात और दिन तैयार रहते है।इसी क्रम में फिक्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के अध्यक्ष रफ्तार खान का कहना है कि हमारी टीम लोकडाउन के समय भी ब्लड सेवा के साथ साथ और भी अनेक कार्य कर रही थी जिसमे ब्लड सेवा अभी भी जारी है।
फिक्र-ए-मिल्लत के उपाध्यक्ष एवं रक्तप्रभारी अब्दुल क़दीर गौरी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए गौतम गिरी ने बीकानेर निवासी सूरजकरण व्यास जो पी बी एम covid 19 स्पेशलिटी सेंटर भर्ती है उनके लिए इंसानियत के नाते अपना कीमती प्लाज्मा दान कर उनकी जान बचाने का सराहनीय प्रयास किया ।
वही एक दूसरे केस में नरसिंह जोशी ने लियाकत अली तंवर को अपना कीमती प्लाज़्मा दान कर इंसानियत के परचम को बुलंद कीया।
फिक्र-ए-मिल्लत के रक्तप्रभारी एवं समाज सेवी अबरार कायमखानी कहा कि हमारी सोसाइटी अब तक 218 यूनिट ब्लड,13 प्लेटलेट्स व 5 प्लाज़्मा डोनेट करवा चुकी है!रक्तप्रभारी शाहिद खान कायमखानी ने जानकारी देते हुए कहा कि 4 नवम्बर को कोठारी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज मन्नत के लिए सादिक शेख ने रात को 2 बजे प्लेटलेट्स डोनेट करके इंसानियत का फ़र्ज़ निभाया।
फिक्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य फरियाद नज़ीर खान, मोहम्मद अनीश उस्ता,अब्दुल लतीफ उस्ता, बंटी गौरी, अकबर शेख, साबिर राव, असलम खान सहित पूरी टीम फिक्र ए मिल्लत ने युवाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान व कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए लोगो को प्लाज़्मा दान करने की अपील की है।