ताजा खबरे
IMG 20201105 WA0132 पर्यावरण: डिस्ट्रिक्ट एनवायरनमेंट प्लान बनेगा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर जिले के पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित रखने के लिए डिस्ट्रिक्ट एनवायरनमेंट प्लान बनाया जाएगा।अतिरिक्त जिला कलेक्टर( नगर) सुनीता चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को एनजीटी के निर्देशानुसार इस संबंध में बैठक आयोजित की गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुनीता चौधरी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग समन्वित रूप से काम करते हुए बेसिक इनफार्मेशन डाटा एकत्र कर शेयर करें जिससे दीर्घकालीन एनवायरमेंट मैनेजमेंट एक्शन प्लान बनाया जा सके। चौधरी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग सोमवार तक इसके लिए प्रारंभिक डाटा उपलब्ध करवा दें।

चौधरी ने नगर विकास न्यास , नगर निगम से सॉलि़ड वेस्ट डिस्पोजल, सीवरेज वाटर री यूज प्लांट एंड वेस्ट आदि के संबंध में वर्तमान स्थिति और तथ्यों को संकलित कर सूचना देने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग बीकानेर शहर के साथ-साथ नोखा देशनोक और श्री डूंगरगढ़ के नगरीय निकायों में प्रतिदिन निकल रहे बायो मेडिकल वेस्ट के बारे में स्पष्ट सूचना मुहैया करवाए। बैठक के दौरान वेस्ट मैनेजमेंट, हजारडियस इंडस्ट्री वेस्ट , जलदाय विभाग को भू जल की उपलब्धता और गुणवत्ता के संबंध में सूचना देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में ई वेस्ट के कलेक्शन और डिस्पोजल के संबंध में वर्तमान व्यवस्था के बारे में सूचना भिजवाई जाए।

बैठक के दौरान महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के एनवायरनमेंट स्टडीज विभाग के अनिल छंगानी ने कहा कि फॉर्मेट के अनुसार एक्शन प्लान तैयार करने के लिए विस्तृत सूचनाएं एकत्र करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वायु, मृदा, और ध्वनि प्रदूषण को रोकने की दिशा में सभी विभागों के संबंधित प्रयासों से ही सफलता मिल सकेगी। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Share This News