Tp न्यूज़। नगर निगम बीकानेर महापौर श्रीमती सुशीला कँवर राजपुरोहित की महत्त्वकांक्षी पिंक ऑटो परियोजना ने अपना साकार रूप ले लिया है । नगर निगम बीकानेर एवं एसबीआई बैंक के साथ मिलकर प्रथम चरण में 4 महिलाओं को पिंक ऑटो उलब्ध करवाने हेतु दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत आज ऋण स्वीकृति प्रदान की गयी। आज नगर निगम में महापौर सुशीला कँवर, आयुक्त पंकज जी शर्मा एवं एसबीआई बैंक के रीजनल मेनेजर हरीश जी राजपाल द्वारा सभी चारों महिलाओं को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किये गए महापौर सुशीला कँवर राजपुरोहित ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत जुलाई माह में परियोजना की घोषणा की थी जिसके बाद जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए ऐसी महिलाओं के आवेदन लिए गए जो पिंक ऑटो चलाने के लिए इच्छुक थी जिसके बाद समय समय पर इन महिलाओं से संवाद स्थापित कर विभिन्न कार्यशालाओं के माध्यम से परियोजना एवं पिंक औटो के हर पहलु से अवगत करवाया गया महापौर के अथक प्रयासों से अंततः 4 महिलाओं का चयन किया गया जो की परियोजना के अंतर्गत लाभान्वित होने की सभी आर्ह्यातायें पूर्ण कर रही थी | ये चारों महिलायें आर्थिक रूप से संबल होने की दिशा में स्व-रोजगार हेतु प्रयासरत थी।
पिंक ऑटो हेतु महापौर की पहल पर दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 2 लाख रुपये का ऋण, ब्याज दर पर अनुदान के साथ उपलब्ध करवाया गया है योजना के तहत लाभार्थी को ऋण राशि पर केवल 7% ब्याज देना होगा ऋण का भुगतान आसान किश्तों में देय होगा। पिंक ऑटो परियोजना के तहत शहर में विभिन्न मुख्य स्थानों पर विशेष पिंक ऑटो स्टैंड बनाये जायेंगे तथा प्रारंभिक स्तर पर इन महिलाओं को संबल देने के लिए नगर निगम एवं स्कूल कोलेजों से अनुबंध करवाए जायेंगे। इस विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए महापौर ने कहा की भविष्य में जब भी नगर निगम में कोरोना जागरूकता या अन्य किसी भी प्रयोजन से इ-रिक्शा की आवश्यकता होगी तो इन महिलाओं को ही कार्य दिया जायेगा | 1 माह के भीतर इन महिलाओं को पिंक ऑटो भी उपलब्ध करवा दिए जायेंगे | इस अवसर पर पार्षद शिवचंद जी परिहार , पुनीत जी शर्मा , रामदयाल पंचारिया एवं कैलाश जी चांवरिया मौजूद रहे।
इस विषय पर बात करते हुए महापौर ने बताया की योजना का उद्देश्य सिर्फ इन महिलाओं को आर्थिक संबल देना नहीं है बल्कि इन 4 महिलाओं के माध्यम से समस्त बीकानेर की महिलाओं का सशक्तिकरण करना है ऐसी और भी बहुत महिलायें हैं जो ऐसी परियोजना से जुड़कर स्व-रोजगार करना चाहती हैं परन्तु समाज, परिवार एवं अन्य किसी कारणवश आगे नहीं आ पाती, ऐसी महिलायें जब इन पिंक ऑटो को बीकानेर शहर की सड़कों पर चलते हुए देखेंगी तो उन्हें भी प्रेरणा मिलेगी |
ऐसे महिला सशक्तिकरण प्रोजेक्ट के वित्तपोषण के लिए एसबीआई पर भरोसा जताने के लिए महापौर जी काहार्दिक आभार | मैं विश्वाश दिलाता हूँ की शहर के विकास के लिए एसबीआई हमेशा तत्पर एवं प्रतिबद्ध है । सुनील कुमार कोठारी
सहायक महाप्रबंधक एसबीआई