


Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में आपराधिक मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। बाइक जलाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नयाशहर पुलिस ने की है। इस बारे में 30 जुलाई को परिवादिया जुलेखा ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि बीती रात को करीब साढ़े बारह बजे के आसपास आरोपियों ने उसके घर में घुसकर घर में खड़ी दो बाइक को पेट्रोल डाल कर जला दिया। पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। टीम ने जांच के दौरान आस-पास के सीसीटीवी खंगाल कर जगमन कुएं के पास रहने वाले मो. राजा तथा मोहल्ला भिश्तीयान के रहने वाले मो. दाऊद पुत्र को गिरफ्तार किया है।



