


Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर । खत्री मोदी समाज कार्यकर्ताओं द्वारा पीबीएम ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ बी एल खजोटिया का सम्मान किया गया । खजोटिया को शॉल , साफा, माल्यार्पण, गुलदस्ते अर्पित कर उनकी सेवाओं का सम्मान किया गया ।



कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी श्योदान सिंह, दिनेश मोदी, अशोक मोदी, वरिष्ठ लेखक अशफ़ाक कादरी, फिल्मकार मंजूर अली चंदवानी, डॉ आर पी लोहिया, डॉ प्रताप पंवार, डॉ विक्रांत शेखावत, डॉ अश्विन जांगिड़, डॉ अनिल यादव, डॉ गोविंद, डॉ कपिल मीणा, नर्सिंग अधीक्षक राजकुमार शर्मा शामिल थे । सीएमओ डॉ एल के कपिल ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।




