ताजा खबरे
पटवारी भर्ती परीक्षा : 4 लाख से अधिक आवेदन मिलेदेश-विदेश की खास खबरों पर नज़र, हेडलाइंसदेर रात बीकानेर में बूंदाबांदी, 24 से फिर पलटेगाकुलपति अब ‘कुलगुरु’ कहलायेंगे, विधानसभा में विधेयक पारितपेड़ीवाल बने निर्विरोध अध्यक्ष, झंवर सचिव और चांडक कोषाध्यक्ष बनेपत्तियो में विखण्डन और जड़ में होता है एकाग्रता का भावः आचार्य मनोज दीक्षितबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असर रहेगानहरबंदी को लेकर जलदाय विभाग एवं जल संसाधन विभाग की तैयारी के संबंध में चर्चाप्रदेश में 525 उचित मूल्य की दुकान खोलने की निविदा जारी – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रीराजस्थान के कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ जांच कमेटी गठित, 15 दिन में रिपोर्ट सौंपनी होगी
IMG 20230729 WA0175 बीकानेर : मंडल रेल प्रबंधक/ बीकानेर ने किया रतनगढ़ बीकानेर-चुरू रेल मार्ग का निरीक्षण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने शनिवार को रतनगढ़ और चुरू रेलवे स्टेशनो तथा बीकानेर-चुरू रेल मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन पर किए जाने वाले विकास कार्यों के प्लान को देखा तथा वर्तमान में स्थित वेटिंग हॉल, एसएस ऑफिस, बुकिंग ऑफिस इत्यादि का निरीक्षण कर इनके अमृत भारत स्टेशन योजना में विकसित किए जाने वाले प्लान का जायजा लिया। मंडल रेल प्रबंधक ने चुरू में लोको पायलेट्स तथा ट्रेन मैनेजरों के विश्राम के लिए बनाए गए रनिंग रूम का निरीक्षण किया तथा वहां परोसे जाने वाले खाने को खाकर उसकी गुणवत्ता को परखा। उन्होंने अधिकारियों और सुपरवाइजरो को स्टेशन पर कार्यप्रणाली में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान चूरू के जनप्रतिनिधियों ने मंडल रेल प्रबंधक का स्वागत किया तथा अपने अनुरोध और सुझाव उनके समक्ष रखे। मंडल रेल प्रबंधक ने बीकानेर- चूरू के पूरे रेल मार्ग का विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन भी किया। निरीक्षण में मंडल रेल प्रबंधक के साथ श्री मनोज कुमार मीना वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (पावर) , श्री महेश चंद्र जेवलिया वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री नीरज कुमार मंडल इंजीनियर (दक्षिण) तथा मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।


Share This News